lucky Money Plant: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जिसे घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि वास्तु द्वारा बताए गए इन पौधों को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होने लगता है। इसके साथ ही घर में आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है। आप सोच रहे होंगे की हम मनी प्लांट के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं दरअसल, मनी प्लांट के अलावा कोई और प्लाट हैं, जो घर में लगाने से धन की वर्षा होने लगती है।
वास्तु शास्त्र में इनडोर प्लांट के बारे में बताया गया है। इस प्लांट को क्रासुला का पौधा भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस प्लांट को घर में लगाने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। तो आइये इस पावरफुल प्लांट के लाभ के बारे में जानते हैं।
आर्थिक समस्या
ऐसी मान्यता है कि इनडोर या क्रासुला का पौधा घर में लगाने से शुभ फल प्रदान करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह पौधा धन को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ ही जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत करता है। ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से पैसे की किल्लत दूर हो जाती है। इसके साथ ही जातक को पैसे कमाने के नए-नए रास्ते भी दिखाने में सहायता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में ऐसे लगाएं तुलसी तो चमक उठेगा भाग्य, सभी देवता पूरी करेंगे आपकी इच्छाएं
सकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस में क्रासुला का पौधा लगाना चाहिए। इन जगहों पर लगाने से वातावरण में शुद्धता आती है, जिससे पॉजिटिव ऊर्जा का संचार भी होता है। कहते हैं जिस स्थान पर क्रासुला का पौधा लगा होता है वहां पर बुरी शक्तियां कभी भी प्रवेश नहीं करती है। इसलिए ऑफिस या घर में क्रासुला का पौधा जरूर लगाना चाहिए।
दिशा का रखें ध्यान
ऐसी मान्यता है कि क्रासुला का पौधा लगाने के लिए एक दिशा का होना बहुत ही जरूरी है। वास्तु शास्त्र में इसे लगाने की दिशा बताई गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रासुला का पौधा कभी भी घर के मुख्य द्वार के दाई ओर लगाना चाहिए। इस दिशा में लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसके साथ ही उनका आशीर्वाद भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- घर के मंदिर में बस रख दें ये 2 मूर्तियां, पैसे के मामले में हर समय रहेंगे अमीर
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।