---विज्ञापन---

ज्योतिष

Best Gemstones for Career: यदि अटका है प्रमोशन, नहीं बढ़ रही है सैलरी, ये 7 रत्न करेंगे करियर की हर समस्या का समाधान

रत्न शास्त्र के अनुसार, सही रत्न को धारण करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं, खासकर करियर और आर्थिक स्थिति में। आइए जानते हैं, वे 7 जेमस्टोन कौन-से हैं, जो अटके हुए प्रमोशन या सलरी बढ़वाने में सहायक हो सकते हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 20, 2025 19:46
best-gemstones-for-career

आजकल के प्रतिस्पर्धी और प्रतियोगी माहौल में सफलता और तरक्की पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। कभी-कभी हमें लगता है कि हमारे पास सभी योग्यताएं और मेहनत है, फिर भी करियर में उतनी तेजी से सफलता नहीं मिल पाती जितनी हम उम्मीद करते हैं। यदि आपका प्रमोशन अटका है या सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही, तो हो सकता है कि ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में न हो।

ऐसे में रत्न शास्त्र की मदद ली जा सकती है। रत्नों को सही तरीके से धारण करने से न केवल ग्रहों की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है, बल्कि करियर में भी नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। आइए जानते हैं उन 7 खास रत्नों के बारे में, जो आपके करियर में सफलता और आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

1. माणिक

माणिक या रूबी सूर्य का प्रतिनिधि रत्न है, जो आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करता है। यदि आपको अपने करियर में अपनी योग्यता को साबित करने में परेशानी हो रही है, तो माणिक रत्न धारण करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता मिलने के अवसर ज्यादा होंगे। यह रत्न आपको सामाजिक स्तर पर भी मान-सम्मान दिलाने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

2. मूंगा

मूंगा को मंगल ग्रह का रत्न माना जाता है, जिसे ‘लाल प्रवाल’ भी कहते हैं। यह विशेष रूप से करियर में उत्थान के लिए बहुत शुभ माना जाता है। यदि आपके करियर में बार-बार विफलताएँ आ रही हैं या आप किसी विशेष पद पर प्रमोशन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो मूंगा धारण करने से आपके प्रयासों में सफलता मिल सकती है। यह रत्न मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ाता है, जिससे करियर में उन्नति होती है।

3. पन्ना

पन्ना रत्न बुध ग्रह से संबंधित हता है। इसे विशेष रूप से करियर में सफलता पाने के लिए पहना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके विचार तेज़ हों और निर्णय लेने की क्षमता बढ़े, तो पन्ना रत्न को पहनना बहुत लाभकारी हो सकता है। यह रत्न बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे किसी भी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। पन्ना बुधवार के दिन धारण करने से ज्यादा प्रभावी होता है।

4. गोमेद

राहु से जुड़ा यह रत्न उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिन्हें बार-बार करियर में अस्थिरता, तनाव या निर्णय में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। गोमेद से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और एकाग्रता बढ़ती है।

5. नीलम

नीलम रत्न शनि ग्रह का रत्न है। यह रत्न उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी होता है, जिनके जीवन में शनि के प्रभाव की वजह से करियर में रुकावटें आ रही हैं। नीलम पहनने से शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है और साथ ही यह करियर में सफलता और स्थिरता लाता है। हालांकि, नीलम को हर किसी को नहीं पहनना चाहिए; यह केवल उन्हीं व्यक्तियों को सूट करता है, जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत हो।

6. टाइगर रत्न

टाइगर रत्न या टाइगर आई आत्मविश्वास बढ़ाता है और डर या हिचक को दूर करता है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन या टीम लीडिंग में खुद को कमजोर महसूस करते हैं। साथ ही यह आर्थिक तंगी को दूर करने में भी सहायक माना गया है।

7. ग्रीन जेड

यदि आप चाहते हैं कि आपके दिमाग की सोच और फोकस क्षमता बढ़े, तो ग्रीन जेड रत्न धारण करें। यह रत्न स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए लाभकारी है। यह न केवल मानसिक स्पष्टता लाता है, बल्कि व्यक्ति को अपने कार्यों में अधिक सफलता दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह रत्न व्यक्ति को सम्मान और समृद्धि भी दिलाने में सहायक है।

ये भी पढ़ें: खाते या बोलते समय क्यों कट जाती है जीभ, जानें क्यों होता है ऐसा, कौन ग्रह है जिम्मेदार?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 20, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें