---विज्ञापन---

ज्योतिष

Hastrekha Secrets: हाथ की यह रेखा दिलाती है सरकारी नौकरी, जानें हथेली में इसका सही स्थान

Hastrekha Secrets: हस्तरेखा शास्त्र बताता है कि हाथ की कुछ विशेष रेखाएं सफलता और पद प्राप्ति का संकेत देती हैं. जानिए कौन-सी रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी के योग और जीवन में बड़ी कामयाबी का मार्ग. आइए जानते हैं, क्या आपकी हथेली में छिपा है सरकारी नौकरी का राज?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 9, 2025 13:18
Hastrekha-Secrets

Hastrekha Secrets: हस्तरेखा शास्त्र यानी हथेली की रेखाओं का विज्ञान, हमारे जीवन और भविष्य के कई रहस्य छिपाए रहता है. कहते हैं, हमारी हथेली की रेखाएं सिर्फ रेखाएं नहीं, बल्कि हमारे कर्म, भाग्य और प्रतिभा की पहचान होती हैं. अगर इन्हें ध्यान से समझा जाए तो करियर, सफलता और सरकारी नौकरी तक के संकेत मिल सकते हैं. आइए जानते हैं, हथेली की कौन सी रेखाएं सरकारी नौकरी के योग बनाती और जीवन में बड़ी सफलता दिलाती हैं?

उभरा हुआ चंद्र पर्वत

हथेली में अंगूठे के नीचे जो चंद्रमा पर्वत होता है, अगर वह थोड़ा उभरा हुआ है, तो यह व्यक्ति की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को दर्शाता है. ऐसे लोग कला, लेखन, संगीत, मीडिया या डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. इनकी कल्पना शक्ति इतनी प्रबल होती है कि ये अपने विचारों को नए रूप में प्रस्तुत कर समाज में पहचान बनाते हैं. अगर आप इस श्रेणी में आते हैं, तो कला ही आपकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हो सकती है.

---विज्ञापन---

विकसित सूर्य पर्वत

यदि आपकी हथेली में सूर्य पर्वत पूरी तरह विकसित है (यह रिंग फिंगर के नीचे स्थित होता है), तो समझिए कि सफलता आपके कदम चूमने वाली है. ऐसे जातक सरकारी नौकरी, प्रशासनिक सेवाओं या समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाते हैं. इन्हें ऊंचे पद, अधिकार और जनमान्यता मिलती है. यह पर्वत नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी माना जाता है. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पर्वत शुभ संकेत देता है.

ये भी पढ़ें: Owl Idol Vastu Tips: क्या उल्लू की मूर्ति है धन और बुद्धि का प्रतीक? जानिए इसे घर में कहां, कब और किस दिशा में रखें

---विज्ञापन---

शुक्र पर्वत का मजबूत होना

शुक्र पर्वत हथेली के नीचे, अंगूठे के पास स्थित होता है. यदि यह उभरा और चमकदार दिखाई देता है, तो यह सौंदर्य, आकर्षण और सफलता का प्रतीक होता है. ऐसे व्यक्ति को ग्लैमर, फैशन, अभिनय या कला के क्षेत्र में बड़ा नाम मिलता है. इनके पास लोगों को प्रभावित करने की क्षमता होती है और ये आर्थिक रूप से भी समृद्ध होते हैं. यह पर्वत जीवन में विलास और भौतिक सुखों की प्राप्ति का सूचक है.

मणिबंध रेखा का शनि योग

हथेली की कलाई पर जो गोलाकार रेखाएं होती हैं, उन्हें मणिबंध रेखा कहते हैं. यदि उनमें से कोई एक सीधी रेखा निकलकर बीच की उंगली के नीचे स्थित शनि पर्वत तक जाती है, तो यह अत्यंत शुभ मानी जाती है. यह रेखा संकेत देती है कि व्यक्ति उच्च पद पर पहुंचेगा, सरकारी सेवाओं या किसी बड़ी संस्था में सम्मानजनक पद पाएगा. ऐसे लोग मेहनती, अनुशासित और जिम्मेदार स्वभाव के होते हैं.

ये भी पढ़ें: इंसान का समय कितना भी बुरा क्यों न हो, भूल से भी नहीं बेचनी चाहिए ये 5 चीजें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी हस्तरेखा शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 08, 2025 08:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.