Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को यानी कल रखा जाएगा। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पती की लंबी उम्र के लिए माता पार्वती और शिवजी की पूजा करेंगी। मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और शिवजी की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं का निरकरण भी जल्द हो जाता है। हरियाली तीज के दिन अपनों को शुभकामना संदेश भेजना का प्रचलन है। ऐसे में चलिए जानते हैं हरियाली तीज पर दिए जाने वाले शुभकामना संदेशों के बारे में।
हरियाली तीज विशेज | Hariyali Teej 2023 Wishes
माता पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाएं
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाएं
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव जी और माता पार्वती की होगी कृपा
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली तीज का त्योहार है
खुशियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: अखंड सौभाग्य के लिए हरियाली तीज पर जरूर करें ये काम, दीर्घायु होंगे आपके पति
झूम उठते हैं दिल सभी के
हरियाली तीज गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाएं तीज की हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहंदी से सजे हुए हाथ हों
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास हों
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तीज व्रत है प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिले आपको शिवजी सा पिया
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर व्रती महिलाएं भूलकर भी ना करें ये 5 काम, पति की उम्र हो जाएगी कम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।