---विज्ञापन---

Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन आज, क्या आगे भी रहेगी मोदी-शाह की जोड़ी, जानें इनकी कुंडली

Amit Shah Birthday: आज भारत के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन है। तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके कुंडली के बारे में।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 22, 2023 10:08
Share :
Amit Shah Birthday
Amit Shah Birthday

Amit Shah Birthday: इतिहास गवाह है और वैदिक ज्योतिष भी इस बात को समर्थन देता है कि महापुरुष मरते नहीं है वह किसी न किसी रूप में जन्म अवश्य लेते हैं। श्री अमित शाह जी का आज जन्मदिन है उनको जन्मदिन की अनेकानेक शुभकामनाएं। इनकी जन्म कुंडली से जुड़े हुए कुछ विशेष पहलुओं के बारे में चर्चा करते है। अमित शाह जी का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को सुबह 5:25 पर मुंबई में हुआ था।

1. अमित शाह जी की कुंडली कन्या लग्न की है और इनकी जन्म राशि मेष है, दूसरे घर में बैठे हुए हैं। अर्थात यह बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति होंगे। दूसरे घर में सूर्य भी नीचे का होकर बैठता है, इसका मतलब यह है कि उनकी वाणी कठोर होगी और दुश्मनों को इनसे सतर्क रहना होगा। क्योंकि स्वभाव से यह अत्यंत कठोर रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- धन के कारक शुक्र और केतु दोनों मिलकर संवारेंगे दो राशियों की किस्मत, जल्द शुरू होंगे इनके अच्छे दिन

2. 12वीं घर का शुक्र इनको आध्यात्मिक भी बनाएगा व देश-विदेश के दौर भी कराएगा।

---विज्ञापन---

3. छठे घर का शनि इनको रोग ऋण शत्रु से सामना जरूर कराएगी और हो सकता है कई बार यह कोर्ट केसेस में भी फंसे.. लेकिन शनि इनको न्याय भी दिलाएगा वह इनको एक न्याय पसंद व्यक्ति भी बनाएगा।

4. बृहस्पति नवम भाव में बैठकर इनको बहुत भाग्यशाली बनता है वह पराक्रमी भी बनाता है। बृहस्पति के कारण अत्यंत ज्ञानवान होंगे व उनकी अपनी टीम पर पकड़ भी अच्छी होगी। बृहस्पति के कारण यह दोस्ती भी अच्छी निभाएंगे और इसका उदाहरण मोदी जी के साथ उनकी दोस्ती है।

5. राहु दसवें घर में उच्च का होकर के बैठता है व केतु चौथे घर में उच्च का होकर के बैठता है इसका मतलब यह है कि यह राजनीति के क्षेत्र में काफी आगे जाएंगे व राजनीति के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ेंगे।

इस समय इनकी कुंडली में बृहस्पति की दशा चल रही है 17 नवंबर 2021 से लेकर के 17 नवंबर 2037 तक। समय बहुत अच्छा चल रहा है। दुश्मन लोग इनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। सन 2024 के चुनाव में अमित शाह और मोदी की जोड़ी एक अप्रत्याशित जीत अर्जित करेगी व पुनः केंद्र में लोकसभा में जीतकर एक बार फिर से हिंदुस्तान की सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें- आज बना है शक्ति और शनि का शुभ संयोग, 2 उपाय से मिलेंगे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 22, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें