---विज्ञापन---

Hanumanji ke Upay: ऐसे करें बजरंग बली की पूजा, साक्षात दर्शन होंगे

Hanumanji ke Upay: कलियुग में हनुमानजी की आराधना बहुत जल्दी फल देती है। जिस पर बजरंग बली कृपा हो जाती है, वह इस पूरे ब्रह्माण्ड का स्वामी बन सकता है। आवश्यकता है तो केवल सच्चे मन से उनकी शरण में जाने की। हनुमानजी की नित्य आराधना करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी निराश नहीं होता। […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Aug 11, 2023 20:40
Share :
hanumanji ke upay, hanuman ji ki puja kaise kare, powerful hanuman mantra, hanuman mantra sadhana, dharma karma,

Hanumanji ke Upay: कलियुग में हनुमानजी की आराधना बहुत जल्दी फल देती है। जिस पर बजरंग बली कृपा हो जाती है, वह इस पूरे ब्रह्माण्ड का स्वामी बन सकता है। आवश्यकता है तो केवल सच्चे मन से उनकी शरण में जाने की। हनुमानजी की नित्य आराधना करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी निराश नहीं होता। इस आर्टिकल में आप जानेंगे किस प्रकार हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए।

शनिवार को ऐसे करें हनुमानजी की पूजा (Hanumanji ke Upay)

शनिवार को सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर निकट के किसी हनुमान मंदिर में जाएं। वहां पर उन्हें प्रणाम करें तथा यथाशक्ति देसी घी का दीपक, पुष्प, माला, प्रसाद आदि अर्पित करें। इसके बाद वहीं पर बैठकर तुलसी या रुद्राक्ष की माला से 51 माला राम नाम का मंत्र जपें। जप पूरा होने के बाद हनुमान जी को प्रणाम करें और बिना किसी से बात किए चुपचाप घर आ जाएं। इस तरह प्रत्येक शनिवार को करते रहें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एकादशी पर ऐसे करें मां काली की पूजा तो पूर्ण होंगे सारे मनोरथ, रोग-शोक-दुख भी नष्ट होंगे

इस उपाय को लगातार किया जाए तो हनुमानजी के प्रत्यक्ष दर्शन भी किए जा सकते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यदि एक वर्ष तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को इस प्रयोग को करना चाहिए। ऐसा करने से मनचाही इच्छा पूर्ण होती है। साथ भी भगवान राम और हनुमानजी में भक्ति भाव प्राप्त होता है। यदि व्यक्ति सच्चे भाव से इस प्रयोग को करें तो उसे 11 शनिवार पूर्ण होने से पहले ही हनुमानजी के दर्शन भी हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

शनिवार को हनुमानजी के इन मंत्रों (Powerful Hanuman Mantra) का भी जप कर सकते हैं।

यदि शत्रु आपको परेशान कर रहे हैं तो निम्न मंत्र का जप करने से शत्रु भी मित्र बन जाएंगे।

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

कर्जे से मुक्ति के लिए हनुमानजी के निम्न मंत्र का जप करना चाहिए। इससे जीवन में कभी भी गरीबी नहीं आती है।

यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Totke: मंगल को करें हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत हर समस्या होगी दूर

ॐ हं हनुमते नम:

घर में क्लेश और ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए मारूतिनंदन के निम्न मंत्र का रोजाना जप करना चाहिए।

ॐ नमो भगवते हनुमते नम:

इस संसार की समस्त बाधाओं और संकटों से निपटने के लिए बजरंग बली के निम्न मंत्र का जप करना चाहिए।

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Aug 11, 2023 05:40 PM
संबंधित खबरें