Hanuman Jayanti 2024: देशभर में इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जयंती के दिन विशेषतौर पर हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है।
इस साल की हनुमान जयंती बहुत खास है, क्योंकि इस दिन एक साथ कई संयोग बन रहे हैं। हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है, जिस दिन विशेषतौर पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस साल मंगलवार के दिन ही हनुमान जयंती पड़ रही है। इसके अलावा इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का भी महासंयोग बन रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जयंती पर बन रहे इस महासंयोग की वजह से कई राशियों के बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं। उनके हर बिगड़े काम बन सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि हनुमान जयंती के दिन किन-किन राशियों को धन लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर इन 3 राशियों को होगा धन लाभ! 3 साल बाद बना गजब का संयोग!
मिथुन राशि
हनुमान जयंती पर बने महासंयोग की वजह से मिथुन राशि वाले जातकों की जिंदगी में खुशियों का आगमन हो सकता है। लंबे समय से अगर उनका कोई काम पूरा नहीं हो रहा है, तो हनुमान जयंती के दिन उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा कुंडली में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। जिन लोगों का अपना कारोबार है, उन्हें मुनाफा भी हो सकता है। वहीं जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। अगले महीने तक सैलरी भी बढ़ सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों को जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगर इस समय आप किसी चीज में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको भविष्य में उसका फायदा हो सकता है। नौकरी कर रहे लोगों का ऑफिस में मान-सम्मान भी बढ़ सकता है।
मकर राशि
लंबे समय से अगर आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब जल्द ही वो पूरा हो सकता है। इसके अलावा आपकी कुंडली में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। नए साझेदारों के साथ अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है।
कर्क राशि
हनुमान जयंती के दिन बन रहे महासंयोग की वजह से कर्क राशि वाले जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर बना महासंयोग, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष और रामायण पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।