Grah Gochar 2024: कालपुरुष कुंडली में 100 साल के बाद ‘गजकेसरी’ और ‘शश योग’ एकसाथ बनने वाले हैं। 9 मई, 2024 को को चंद्रमा राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में जाएंगे और गजकेसरी योग बनाएंगे। शनि कुंभ राशि में गोचर कर शश योग बनाएंगे, जो पंच महापुरुष योगों में से एक शुभ योग है। इससे कुछ राशियों का भाग्योदय होगा और जीवन में खुशहाली आएगी।
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों का दिन आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में बीतेगा। उनके जीवन में जो ठहराव था, उसमें सकारात्मक गतिशीलता आएगी। लंबी यात्राओं पर जाने के योग बन रहे हैं। यात्राएं पारिवारिक, धार्मिक या व्यापारिक भी हो सकती हैं। बिजनेस टूर सफल और लाभदायक होगा। ‘गजकेसरी’ और ‘शश योग’ बनने से कला जगत से जुड़े लोगों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता बढ़ेगी। लेखक की कोई पुस्तक जबरदस्त हिट हो सकती हैं। प्रतिष्ठित और विद्वान लोगों से मिलने का सुअवसर प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा, जिसमें जीवनसाथी की भूमिका अहम होगी। बाहर खाने-पीने से परहेज करेंगे, तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के वैसे जातक जो विदेश में रहते हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होने के योग बन रहे हैं। साथ ही वे जातक जो विदेश जाने के लिए वीजा अप्लाई किए हुए हैं, उनका मनोरथ भी सफल होगा। विदेश व्यापार से जुड़े लोग अच्छा धन अर्जित करेंगे। दरअसल इस राशि के जातकों के लिए ‘गजकेसरी’ और ‘शश योग’ विदेश से जुड़े हुए सभी काम सफल बनाने के जबरदस्त योग बना रहे हैं। आईटी, कम्प्यूटर और हार्डवेयर के व्यवसाय से संबंधित जातक अपने व्यापार और सर्विस को विस्तार दे सकते हैं। रत्न और आभूषण के व्यवसाय में भी उन्नति होगी। जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है।
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: इन राशियों की लव लाइफ होगी जबरदस्त, मई में वृषभ राशि में बनेगा शुक्र का मालव्य योग
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातक धार्मिक कार्य और इससे जुड़े व्यापार से काफी लाभ में रहेंगे। संतों और कथावाचकों का सम्मान बढ़ता ही जाएगा, अनुयायियों और भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। मंदिर और धर्मशाला के ट्रस्टियों को ढेर सारा दान मिलेगा। मंदिर, आश्रम या धर्मशाला की स्थापना करने का यह बढ़िया समय है, पहल कर सकते हैं। गजकेसरी’ और ‘शश योग’ बनने से सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। रियल एस्टेट के बिजनेस में उछाल आने योग बन रहे हैं, जमीन-जायदाद की खरीद-बिक्री से जुड़े जातक मुनाफा कमाएंगे। पुरानी कार खरीदने और बेचने के व्यवसायी भी लाभ में रहेंगे। जीवनसाथी सहित परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: शुक्र ग्रह के उपरत्न से बुलंद होगा सितारा, हीरा जैसा ही प्रभावशाली है यह सस्ता जेमस्टोन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।