---विज्ञापन---

Gemstone: शनि का रत्न इन 2 राशियों को बनाता है मालामाल! जानें किन राशियों को बना सकता है कंगाल?

Gemstone: 12 राशियों में से किन राशियों के लिए शनि का रत्न पहनना शुभ है और किन राशियों के लिए अशुभ है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 11, 2025 17:12
Share :
Gemstone Saturn gemstone makes these 2 zodiac signs rich Know which zodiac signs can make you pauper
शनि का रत्न

Gemstone: ज्योतिष विद्या में रत्नों का खास महत्व बताया गया है। कुंडली और राशि अनुसार रत्न को धारण करने के फायदे व नुकसान भी बताए जाते हैं। रत्नों में शनि का रत्न बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जाता है, जिसमें किसी को भी राजा बनाने की क्षमता है तो किसी राजा को रंक तक बना सकता है। रत्न शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में राशि और रत्न दोनों का खास महत्व बताया गया है। किस राशि के लिए शनि का रत्न धारण करना लाभकारी है? किस राशि के लोगों को शनि का रत्न नहीं पहनना चाहिए? इसके बारे में जानकारी दी गई है।

शनि का रत्न कौन सा है?

रत्न शास्त्र के अनुसार शनि का रत्न नीलम है। इस रत्न को इतना प्रभावशाली माना जाता है कि इसे धारण करने पर किसी की भी जिंदगी रातों रात में बदल सकती है। नीलम रत्न को किस राशि के लोगों को धारण करना चाहिए और किन राशियों को नीलम रत्न धारण नहीं करना चाहिए? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

इन 2 राशियों को मालामाल बना सकता है शनि का रत्न

रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का रत्न यानी नीलम रत्न 12 राशियों में से दो राशियों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। शनि की राशि, कुंभ और मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न धारण करना शुभ है। रंक को भी राजा बनाने जैसी शक्ति रखता है। हालांकि, जन्म कुंडली के अनुसार कितना शुभ या अशुभ हो सकता है? इसका पता ज्योतिषाचार्य की सलाह के बाद ही पता चल सकता है।

शनि का रत्न 6 राशियों को बना सकता है कंगाल!

  1. मेष राशि
  2. कर्क राशि
  3. सिंह राशि
  4. वृश्चिक राशि
  5. धनु राशि
  6. मीन राशि

रत्न शास्त्र के अनुसार ऊपर बताई गईं 6 राशियों के लिए नीलम रत्न धारण करना खास फायदेमंद नहीं हैं। इस राशि के लोगों को नीलम रत्न धारण करने से बचना चाहिए। अगर पहनना चाहते हैं तो पहले ज्योतिष से सलाह जरूर कर लें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Grah Gochar: राहु-केतु, शनि और गुरु 3 राशियों पर होंगे मेहरबान! 2025 में बदलेंगे चाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 11, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें