Ganesh ji Ke Upay: शास्त्रों में चतुर्थी तिथि गजानन गणपति को अर्पित की गई है। हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में दो चतुर्थी आती हैं जिनमें शु्कल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। सावन माह में आने वाली विनायक चतुर्थी इस बार 21 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को आ रही है। अधिक मास में होने के कारण इसका विशेष महत्व माना गया है।
यह भी पढ़ें: Ganesh ji Ke Upay: सिर्फ एक बार कर लें ये उपाय, बुरी से बुरी किस्मत भी संवर जाएगी
पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 21 जुलाई को सुबह 6.58 बजे आरंभ होगी तथा इसका समापन अगले दिन 22 जुलाई 2023 (शनिवार) को सुबह 9.26 बजे होगी। व्रत भी 21 जुलाई को ही रखा जाएगा और इसी दिन गणपति पूजा भी होगी। इस दिन यदि गणपति से संबंधित कुछ आसान से उपाय कर लिए जाए तो निश्चित रूप से आप सभी समस्याओं से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: नीले रंग का यह फूल दूर करेगा आपकी हर तकलीफ, जानिए इसके तंत्र प्रयोग
विनायक गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय (Ganesh ji Ke Upay)
- चतुर्थी के दिन गणेशजी को सिंदूर चढ़ाएं। दूब की 21 गांठें बनाकर गणपति को अर्पित करें। उन्हें गुड़ और लड्डू का भी भोग लगाएं और गणपति अथर्वाशीर्ष का 51 बार पाठ करें। इस तरह चतुर्थी से आरंभ कर लगातार 11 दिनों तक करने पर व्यक्ति की समस्त आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस उपाय से भक्तों के पास धन आने लगता है।
- गणपति के इस उपाय (Ganesh Ji Ke Upay) में बुधवार को किन्नरों को कुछ पैसा दें। इसके बाद उनसे आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसा वापिस ले लें। इन पैसों को आप अपने घर के पूजास्थल में रखकर प्रतिदिन पूजा करें। इससे जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाएंगे।
- चतुर्थी पर मां पार्वती सहित भगवान शिव की पूजा कर गणपति की पूजा करें। उन्हें सिंदूर, लड्डू, पान, सुपारी, लौंग, जनेऊ, आदि अर्पित करें। इसके बाद गणेश गायत्री मंत्र का 1100 बार जप करें। मंत्र जप के बाद आपकी जो भी मनोकामना है, भगवान को बताकर उसे पूरी करने की प्रार्थना करें। इस उपाय से बड़े से बड़े काम भी आसानी से हो जाते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।