Shivji ke Upay: शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है। बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इसी दिन अलग-अलग उपाय किए जाते हैं, जिनमें रुद्राभिषेक, सहस्रघट, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ आदि प्रमुख हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इन उपायों से शिवजी तुरंत ही प्रसन्न होते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदोष पर ऐसे करें शिव की पूजा तो बनेगा महाराजयोग, जो चाहेंगे, पा लेंगे
पंडित सुरेश पांडेय कहते हैं कि सोमवार को एक विशेष विधि से महादेव की पूजा करनी चाहिए। इससे वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्तों के समस्त कष्ट हर कर उन्हें सुख, सौभाग्य और अथाह संपत्ति दे देते हैं। यह पूजा बहुत ही सरल और सहज है। इसे सोमवार के दिन कोई भी भक्त करके लाभ उठा सकता है। पूजा के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By