Chandra Gochar 2025: आज 27 जुलाई 2025 को देशभर में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। आज विवाहित महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत रखेंगी। साथ ही देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाएगी। हालांकि कुछ अविवाहित कन्याएं भी मनचाहे वर के लिए ये व्रत रखती हैं। ज्योतिष दृष्टि से भी रविवार का दिन खास है क्योंकि आज नवग्रहों के एक महत्वपूर्ण ग्रह चंद्र का नक्षत्र गोचर हो रहा है। सिंह राशि में रहते हुए आज दोपहर 04 बजकर 22 मिनट पर चंद्र देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस समय वो मघा नक्षत्र में मौजूद हैं।
द्रिक पंचांग के अनुसार, आज से कल यानी 28 जुलाई की शाम तक चंद्र देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को मन, माता, विचार, स्वभाव मानसिक स्थिति, सुख और वाणी का दाता माना जाता है, जो लगभग हर दिन नक्षत्र गोचर करते हैं। आइए जानते हैं हरियाली तीज पर चंद्र के नक्षत्र गोचर से किन तीन राशियों को नुकसान होने की संभावना बहुत कम है।
सिंह राशि
हरियाली तीज पर चंद्र के नक्षत्र गोचर से सिंह राशिवालों की परेशानियां बढ़ने की जगह पहले से बहुत कम होंगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलने के कारण उम्रदराज जातकों को मानसिक शांति का अनुभव होगा। युवाओं को नए दोस्त बनाने का मौका मिलेगा, जो उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी ग्रहों की कृपा से स्थिर रहेगी।
- उपाय- सिंह राशि के जातक यदि इस हफ्ते गाय को हरा चारा खिलाते हैं तो उन्हें खूब पुण्य मिलेगा और जीवन में स्थिरता आएगी।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: आज हरियाली तीज पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा मनचाहा वर
कर्क राशि
सिंगल जातकों की किसी पुराने मित्र से बातचीत फिर से शुरू हो सकती है, जिनके साथ मूवी देखने का भी प्लान बनेगा। कम्युनिकेशन से विवाहित कपल के बीच आई गलतफहमी खत्म होगी और परिवारवालों के बीच चल रही छोटी-मोटी परेशानियां समाप्त होंगी। जिन लोगों को पिछले कुछ समय से पेट में समस्या है, उन्हें अब आराम मिलेगा। इसके अलावा युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार होगा और वाणी में मधुरता बढ़ेगी।
- उपाय- जीवन में स्थिरता लाने के लिए कर्क राशि के जातक कुत्ते को हर शनिवार 4 रोटी खिलाएं।
मीन राशि
वैसे तो मीन राशिवालों के ऊपर इस समय शनि गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हें आए-दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी। नौकरी कर रहे जातक कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धियों को परास्त करेंगे और बॉस से तारीफ सुनने को मिलेगी। जबकि कारोबारियों के कारोबार का विस्तार होगा और धन संकट खत्म होगा।
-
- उपाय- ग्रहों और देवी-देवताओं को खुश करने के लिए गरीबों की मदद करें। साथ ही कन्याओं को मिठाई का दान करें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: आज इन 2 राशियों की जीवनसाथी से होगी मुलाकात, 1 का ब्रेकअप होने का योग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।