Yuti 2025: चंद्र, शुक्र और गुरु, ये तीनों ही शुभ ग्रह हैं, जिनका ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। तीनों ग्रह समय-समय पर गोचर करते हैं, जिनका सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 26 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक शुक्र देव मिथुन राशि में रहेंगे। जबकि 18 मई 2025 से लेकर 18 अक्टूबर 2025 तक गुरु ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे। ऐसे में इस वक्त मिथुन राशि में शुक्र और गुरु ग्रह साथ में विराजमान हैं।
हालांकि इस बीच 18 अगस्त 2025 को दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर चंद्र देव मिथुन राशि में कदम रखेंगे, जहां पर वह 20 अगस्त 2025 की शाम 06 बजकर 34 मिनट तक रहेंगे। ऐसे में 18 अगस्त 2025 को मिथुन राशि में चंद्र, शुक्र और गुरु की युति यानी मिलन होगा। आइए जानते हैं 18 अगस्त से चंद्र, शुक्र और गुरु की युति से किन तीन राशियों का लाभ होने वाला है।
मिथुन राशि
शुक्र और गुरु की युति इस वक्त मिथुन राशि में बनी हुई है, जो उनके लिए शुभ है। हालांकि चंद्र का मिथुन राशि में शुक्र और गुरु से मिलना भी इस राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में आपको पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अचानक कहीं से अपार धन की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा सेहत का भी साथ मिलेगा और गंभीर बीमारियां आपसे बहुत दूर रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज अष्टमी तिथि पर भूलकर भी इस समय न करें शुभ कार्य, पढ़ें 2 अगस्त 2025 का पंचांग
कर्क राशि
मिथुन राशि में चंद्र, शुक्र और गुरु का मिलन कर्क राशिवालों के जीवन में अपार खुशियां लेकर आएगा। किसी करीबी की सहायता से युवा वर्ग खुद का बिजनेस कर सकते हैं। जबकि जॉब कर रहे जातकों को मेहनत का फल मिलेगा और किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा। विवाहित जातकों के लव रिलेशनशिप्स में रोमांस बढ़ेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा।
तुला राशि
मिथुन और कर्क के अलावा तुला राशिवालों को भी चंद्र, शुक्र और गुरु ग्रह के मिलन से लाभ होगा। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। अविवाहित जातकों के लिए रिश्ता आने का योग है। व्यापारियों को बड़े निवेश से लाभ होगा। उम्रदराज जातकों को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने का मौका मिलेगा और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- Surya Grahan: साल 2025 में नहीं 2027 में 2 अगस्त को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।