Mahalaxmi Rajyog 2025: महालक्ष्मी राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है, जिसके प्रभाव के कारण व्यक्ति को धन, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है। जब जन्म कुंडली में मंगल और चंद्र ग्रह साथ में द्वितीय, एकादश, नवम या दशम भाव में होते हैं, तो महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 9 जून 2025 को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर चंद्र देव वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 11 जून 2025 को रात 8 बजकर 10 मिनट तक रहेंगे। जबकि मंगल ने 7 जून 2025 को प्रात: काल 2 बजकर 28 मिनट पर सिंह राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 28 जुलाई 2025 तक रहेंगे।
9 जून 2025 को मंगल की दृष्टि वृश्चिक राशि में विराजमान चंद्र पर पड़ेगी, जिससे महालक्ष्मी राजयोग बनेगा। इस योग का निर्माण 11 जून 2025 तक होगा। चलिए जानते हैं 9 जून 2025 को बनने वाले महालक्ष्मी राजयोग से किन तीन राशिवालों को बंपर लाभ होने के योग हैं।
वृश्चिक राशि
चंद्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से मंगल की दृष्टि उस पर पड़ रही है, जिससे महालक्ष्मी राजयोग बन रहा है। ऐसे में इस योग का सबसे ज्यादा लाभ वृश्चिक राशिवालों को होगा। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। जहां एक तरफ लाइफ में प्यार की एंट्री होगी, वहीं दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना रहेगा। आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे। जबकि कारोबारी और दुकानदारों की कुंडली में संपत्ति का योग है।
- उपाय- घर को साफ रखें और नियमित रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें।
ये भी पढ़ें- Shani Gochar: शनि ने किया अपने ही नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में प्रवेश, इन 3 राशियों का बुरा समय हुआ खत्म
धनु राशि
धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से धनु राशिवालों की इनकम में बढ़ोतरी होगी। संपत्ति में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। लेकिन लंबी अवधि को ही प्राथमिकता दें। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और घर का वातावरण सही रहेगा। मैरिड लाइफ में स्थिरता आएगी। धार्मिक यात्राओं का प्लान बनेगा और सेहत का पूरा साथ मिलेगा। कारोबारियों को बिना मेहनत किसी भी चीज में सफलता नहीं मिलेगी। इसलिए लक्ष्य को अचीव करने के लिए मन लगाकर कार्य करते रहें।
- उपाय- घर, रसोई और प्रवेश द्वार पर रोजाना घी का दीपक जलाएं।
मीन राशि
महालक्ष्मी राजयोग का शुभ प्रभाव वृश्चिक और धनु राशिवालों के अलावा मीन राशि के जातकों की जिंदगी पर भी पड़ेगा। कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को बेहतरीन परिणाम मिलने शुरू होंगे। जिन लोगों की खुद की दुकान या बिजनेस है, उन्हें अलग-अलग स्रोतों से धन कमाने के अवसर मिलेंगे और बचत बढ़ेगी। लंबी अवधि के निवेश करने के नजरिए से आने वाले तीन दिन शुभ हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
- उपाय- मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करें।
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों को नहीं आता घुमा-फिराकर बात करना, इसलिए रहते हैं हमेशा अकेले
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।