Chandra Gochar 2025: ज्योतिष में चंद्र ग्रह का विशेष महत्व है, जो मन, माता, मस्तिष्क, स्वभाव, प्रजनन संबंधी रोगों और बुद्धिमता आदि के कारक ग्रह हैं। नवग्रहों में चंद्र एक अकेला ऐसा ग्रह है, जो सबसे जल्दी राशि परिवर्तन करता है। चंद्र देव मात्र सवा दो दिन तक प्रत्येक राशि में मौजूद रहते हैं।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में चंद्र देव कुल 161 बार राशि परिवर्तन करेंगे। चंद्र के प्रत्येक गोचर से 12 राशियों के जीवन में समय-समय पर बदलाव आएगा। जहां कुछ लोगों को लाभ होता, तो वहीं कुछ लोग पहले के मुकाबले और अधिक परेशान रहेंगे। हालांकि 12 में से 3 राशियां ऐसी भी हैं, जिनके ऊपर चंद्र का 161 बार राशि परिवर्तन करने का सबसे ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।
2025 किन तीन राशियों के लिए रहेगा अच्छा?
सिंह राशि
साल 2025 में चंद्र गोचर से सबसे ज्यादा लाभ सिंह राशि के लोगों को होने वाला है। छात्रों का मन संतुलित रहेगा और पिता जी संग रिश्ता मजबूत होगा। करियर में आगे बढ़ने के कई नए अवसर नौकरीपेशा जातकों को मिलेंगे। शादीशुदा जातकों के स्वभाव में विनम्रता आएगी, जिसके कारण उनके रिश्ते गहरे होंगे। दुकानदारों के मुनाफे में जल्द बढ़ोतरी होगी। पेट से जुड़े रोगों से उम्रदराज जातकों को छुटकारा मिल सकता है। यदि आपके घर में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, तो मन-मुटाव जल्द दूर होने की संभावना है।
कर्क राशि
सिंह राशि के अलावा कर्क राशि के जातकों के लिए भी आने वाला साल बेहद यादगार रहने वाला है। करियर से जुड़ी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों का यदि अभी तक अपने सोलमेट से मिलन नहीं हुआ है, तो साल 2025 के पहले माह जनवरी में आपकी उनसे मुलाकात हो सकती है। शादीशुदा जातकों का विदेश जाने का सपना सच हो सकता है। त्वचा से जुड़ी कोई बीमारी का यदि आप अभी सामना कर रहे हो, तो जल्द आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। कारोबारी और दुकानदारों को आने वाले समय में बंपर फायदा होने की संभावना है।
वृश्चिक राशि
सिंह और कर्क राशि के जातकों के अलावा वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी चंद्र गोचर शुभ रहने वाला है। साल 2025 में नौकरीपेशा जातकों की मनचाही कंपनी में मनचाहे पद पर जॉब लग सकती है। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में खुशियों का आगमन होगा। अविवाहित जातकों की पिता जी के आशीर्वाद से शादी पक्की हो सकती है। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य सालभर अच्छा रहेगा। जिन लोगों को हाल ही में पैर में चोट लगी है, उनकी बच्चों के करियर से जुड़ी कोई इच्छा पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Video: ग्रहों के शुभ संयोग से इस राशि के लोगों को मिलेगा मेहनत का फल, साल 2025 में होगा प्रमोशन!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।