---विज्ञापन---

Budhwar Ke Upay: बंद किस्मत का ताला खोल देंगे ये 5 उपाय, सभी संकट होंगे दूर!

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है। इस दिन किए जानें वाले उपायों से सभी संकट दूर हो सकते हैं। आइए बुधवार के उपाय जाते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 29, 2023 09:47
Share :
Budhwar Upay,Ganesha,Puja-Path,wednesday remedies, budhwar ke upay in hindi, budhwar ke totke, budhwar upay, budh ki pujan vidhi, ganesha ko prasann karne ke upay, lord ganesha mantra, lord ganesha ko prasann karne ke upay

Budhwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह के सभी दिन खास होने के साथ देवी-देवताओं को समर्पित हैं। ठीक इसी तरह बुधवार का दिन भी भगवान गणेश को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले उपायों से घर में सुख-समृद्धि और हर कष्टों का निवारण होता है। बुधवार के दिन गणपति जी के उपायों के अलावा राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए भी उपाय अपनाए जाते हैं। अगर आप भी किसी समस्या से परेशान हैं या अपनी बंद किस्मत का ताला खोलना चाहते हैं तो इसके लिए बुधवार के उपायों (Budhwar Upay) को अपना सकते हैं। आइए आपको बुधवार के 5 अचूक उपाय बताते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

News 24 Whtasapp Channel

बुधवार के 5 अचूक उपाय (Wednesday Remedies)

1. दूर होंगी करियर में आ रही रुकावट 

अगर आपके करियर में भी कई तरह की रुकावट आ रही हैं, तो आप इसके लिए बुधवार का उपाय अपना सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार एक मुट्ठी हरी मूंग और साबुत कौड़ियों का उपाय लाभकारी होता है। इन दोनों को हरे रंग के कपड़े में बांधकर मंदिर में चुपचाप रख दें। इस उपाय को 7 बुधवार तक करें। आप को कुछ ही दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा और आपके करियर में आ रही रुकावट भी दूर हो सकेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Feng Shui Tips: घर पर 5 चीजें रखना है बेहद शुभ, मिलेगी तरक्की और होगी पैसों की बौछार!

2. आपसी संबंध में सुधार

बुधवार के दिन जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान करना अच्छा माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक इस दान से दो जोड़ों के बीच के आपसी संबंध में सुधार आता है। घर में हो रहे कलेश से दूरी होती है और सुख-शांति का वास होता है।

3. बंद किस्मत का खुलेगा ताला

बुधवार को आप गाय को हरा चारा खिला सकते हैं। इस उपाय से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। आपसी मन-मुटाव और कलेशों से भी दूरी मिलती है। आप इस दिन गणेश जी को केसरिया सिंदूर भी अर्पित कर सकते हैं। इससे आपकी बंद किस्मत का ताला खुलने लगेगा। इसे उपाय को भी आप 7 बुधवार तक अपना सकते हैं।

वीडियो में देखिए गणपति को प्रसन्न करने वाले दूर्वा के महाउपाय

4. राहु दोष से मुक्ति

राहु संबंधित दोषों को दूर करने के लिए आप बुधवार का उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए आपको बुधवार की रात अपने सिर के पास एक नारियल रखकर सोना होगा, अगले दिन यानी गुरुवार को उस नारियल को गणेश मंदिर में जाकर रख दें। साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ और पूजा-अर्चना करें। आपके सभी कष्ट दूर हो सकेंगे।

5. सभी संकट होंगे दूर

अगर आपको काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो इसके लिए भी बुधवार का उपाय कारगार हो सकता है। दूर्वा की 11 या 21 गांठें लें और उन्हें गणेश मंदिर में जाकर अर्पित कर दें। साथ ही गणेश मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन में सुधार आएगा और सभी रुके काम बनने शुरू हो जाएंगे।

Disclaimer: News24 की ओर से इस खबर को सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। इसे लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा। इसे अपनाने से पहले और अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या ज्योतिष से सलाह जरूर लें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 29, 2023 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें