Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Budh Mangal Yuddh 2026: जनवरी में ये 4 राशियां रहेंगी बेतहाशा खर्च और नुकसान से परेशान, बुध और मंगल का युद्ध बढ़ाएगा मुश्किलें

Budh Mangal Yuddh 2026 Rashifal: नए साल में 18 जनवरी से बुध और मंगल के बीच ग्रह युद्ध की स्थिति बन रही है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस ग्रह-संघर्ष के कारण उत्पन्न चुनौतियों से 4 राशियों की रातों की नींद उड़ सकती है? जानिए ये राशियां कौन-सी हैं?

Budh Mangal Yuddh 2026 Rashifal: वैदिक ज्योतिष की गणनाओं के अनुसार, नए साल की जनवरी में बुध और मंगल ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे. ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के परम शत्रु माने जाते हैं, इसलिए इस खगोलीय स्थिति को 'बुध–मंगल का युद्ध' कहा जा रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध और मंगल के बीच यह ग्रह युद्ध 18 जनवरी की सुबह से पहले 04:25 AM बजे से शुरू होगा.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, इस तरह की ग्रह युद्ध की स्थिति का सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव उन राशियों पर पड़ता है जिनके ये स्वामी ग्रह हैं. आइए जानते हैं, किन 4 राशियों को इस समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, वरना वे मुश्किलों में घिरे में रहेंगे?

---विज्ञापन---

मेष राशि

जनवरी के इस महीने में मेष राशि के जातकों के लिए बुध और मंगल का युद्ध थोड़ा तनावपूर्ण समय लेकर आ सकता है. परिवार और मित्रों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. आर्थिक मामलों में अचानक खर्च बढ़ने की संभावना है. छोटे-मोटे विवाद से बचने की कोशिश करें. क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा. इस समय धैर्य और समझदारी से ही मुश्किलें टाली जा सकती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Navgrah Shanti Yantra: नवग्रह शांति यंत्र क्या है, कैसे काम करता है; घर में स्थापित करने से पहले जान लें ये बातें

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. कामकाजी जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश और व्यापार में अनावश्यक जोखिम लेने से नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य पर थोड़ी चिंता बनी रह सकती है. इस अवधि में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें और अपने बजट पर विशेष ध्यान दें. साथी और परिवार के साथ तालमेल बनाए रखना लाभकारी रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक इस समय मानसिक तनाव और चिंता महसूस कर सकते हैं. बुध और मंगल का प्रभाव आपके वित्तीय और सामाजिक जीवन पर भी दिख सकता है. अचानक खर्च और योजनाओं में रुकावटें आपको परेशान कर सकती हैं. झूठे वादे या अफवाहों से बचें. अपने काम को व्यवस्थित रूप से निपटाना और योजना बनाकर ही आगे बढ़ना आपके लिए बेहतर रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय सावधानी मांगता है. पैसों और संपत्ति से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं. गुस्से में लिए गए फैसले या विवादों से रिश्तों में दरार आ सकती है. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही से बचें. इस समय संयम, समझदारी और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ें: Panchgrahi Yog 2026 Predictions: साल 2026 का पहला पंचग्रही योग करेगा कमाल, ये 7 राशियां हो जाएंगी मालामाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---