Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र में व्यापार, वाणी, बुद्धि, विद्या आदि के कारक ग्रह बुध का 25 जुलाई को गोचर होगा। इस दौरान बुध कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेगा। इसका सभी राशियों पर व्यापक असर होगा परन्तु कुछ राशियों के लिए यह बहुत ज्यादा लकी रहेगा। जानिए इन राशियों के बारे में
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा बुध का राशि परिवर्तन (Budh Gochar)
मेष राशि
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मेष राशि के जातकों को बुध के सहयोग से प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। लव-अफेयर संबंधी मामलों में बात आगे बढ़ेगी। शेयर मार्केट, सट्टा मार्केट आदि से अचानक धन लाभ होने के आसार बन रहे हैं। संतान के द्वारा भी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा।
यह भी पढ़ें: Tulsi ke Totke: अगर आपके घर में भी है ये पौधा तो इन उपायों से रातोंरात बदलेगी किस्मत
सिंह राशि
इस राशि के लिए बुध का गोचर जबरदस्त लाभदायक रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वालों का प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट हो सकता है। अविवाहित युवाओं के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे। मैरिड लाइफ भी बेहतर रहेगी। यदि पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं तो थोड़ा सा संभलने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: रविवार को करें ये उपाय, राजा के समान जीवन जिएंगे
धनु राशि
इस राशि के लिए बुध का गोचर भाग्य स्थान में होगा। इस स्थिति में धनु राशि के लिए प्रचुर धनलाभ और व्यापारिक लाभ के योग बन रहे हैं। घर पर किसी प्रकार की मांगलिक व धार्मिक आयोजन हो सकता है। लंबे समय से आप जिन कार्यों को नहीं कर पा रहे थे, अब उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। नया वाहन भी खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।










