Budh Gochar: वैदिक ज्योतिषिय गणना के अनुसार वाणी और बुद्धि का ग्रह बुध कर्क राशि में शीघ्र उदय होगा। बुध का उदय 14 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को होगा। इस खगोलीय घटना का सभी राशियों सहित देश और दुनिया पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। आचार्य अनुपम जौली के अनुसार बुध का उदय होना सभी लोगों के लिए कुछ न कुछ अच्छी खबर लेकर आ रहा है। हालांकि कुछ को निराशा भी हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में
यह भी पढ़ें: Job Ke Liye Upay: अच्छी जॉब चाहिए तो आज ही करें ज्योतिष के ये उपाय, तुरंत दिखेगा असर
बुध उदय का ऐसा रहेगा प्रभाव (Budh Gochar Effects)
- बुध उदय होने के कारण टूरिज्म सेक्टर, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, हैंडीक्रॉफ्ट, शिपिंग सहित कई अन्य सेक्टर्स में ग्रोथ देखने को मिलेगी।
- आई सेक्टर, फार्मा इंडस्ट्री और पब्लिक सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए समय कठिन रहेगा। बुध उदय (Budh Gochar) के कारण इन सेक्टर में मंदी का दौर शुरू हो सकता है।
- शेयर मार्केट और सट्टा मार्केट में जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिल सकती है। हालांकि केमिकल फर्टिलाइजर, चाय उद्योग, कॉफ़ी उद्योग, स्टील इंडस्ट्रीज़, ऊनी मिल्स में तेजी दिखाई देगी।
- सरकार आम जनता के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। अथवा किसी नई योजना को लॉन्च किया जा सकता है जो उन्हें लॉन्ग टर्म बेनिफिट पहुंचाएगी।
- बुध उदय के चलते बिजनेस सेक्टर आने वाले वक्त में अच्छा परफॉर्म करेगा। व्यापार में ग्रोथ होगी। जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, उनके लिए भी समय अनुकूल बन रहा है। बहुत जल्दी नई जॉब मिल सकती है अथवा प्रमोशन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: आज ही करें दूर्वा के ये उपाय, भर जाएंगे घर के सब भंडार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।