---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2023 Upay: भाई दूज पर करें 2 चमत्कारी उपाय, बढ़ेगी भाई-बहन के रिश्तों में मिठास

Bhai Dooj 2023 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई दूज के दिन कुछ ऐसे उपाय किया जाता है, जिससे भाई-बहन के रिश्तों में प्यार बना रहता है। तो आज इस खबर में जानेंगे भाई-दूज पर कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 31, 2023 19:44
Share :
Bhai Dooj 2023 Upay
Bhai Dooj 2023 Upay

Bhai Dooj 2023 Upay: सनातन धर्म में भाई दूज का पर्व बहुत ही खास होता है। रक्षा बंधन की तरह भाई दूज भी भाई-बहन का प्रेम का पर्व होता है। पंचांग के अनुसार, यह पर्व दिवाली से 5 दिन पहले मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन बहनें अपने भाइयों के व्रत रखती है इसके साथ ही विधि-विधान से पूजा-अर्चना करती है। तो आज इस खबर में जानेंगे भाई दूज के दिन कौन से उपाय करने से भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहेगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

भाई दूज के दिन इस विधि से करें पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन पूजा करने से पहले आटा से चौक बनाएं इसके बाद चौक पर भाई को पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बिठाएं। बाद में भाई के सिर पर फूल, पान, सुपारी के साथ पैसा रखकर तिलक करें। ये सब करने के बाद भाई के हाथ में कलावा बांधे। मान्यता है कि इस तरह विधि-विधान से पूजा करने से भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहता है।

यह भी पढ़ें- कुंडली के सबसे घातक और खतरनाक हैं ये 5 दोष, 1 का होने से शुरू हो जाता है बुरा वक्त

भाई दूज के दिन करें ये उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन भाई-बहन को पवित्र नदी में स्नान करें। मान्यता है कि पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन में खुशहाली और बरकत होती है। इसके साथ ही यदि आप भाई दूज के सायंकाल में घर के बाहर यमराज के लिए चार बत्तियों से युक्त दीपक जलाते हैं और दीपदान करते हैं, तो इससे भाई की उम्र में वृद्धि होती है।

जीवन में खुशहाली के लिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भैया दूज के दिन किसी गरीब या किसी जरूरतमंद को खाना खिलाने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भाई-बहन के रिश्तों में प्रेम बढ़ता है साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है और तो और घर-परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर 8 और 9 मूलांक वालों पर करवा माता रहेंगी मेहरबान

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Oct 31, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें