Astro tips: पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं, सनातन धर्म में पांच देवताओं की पूजा की जाती है, जिन्हें पंच देव पूजन कहते हैं। पंडित जी कहते हैं कि यदि जातक अपने घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो उन्हें घर में कुछ शुभ कार्य करने होते हैं, तभी घर में सुख-समृद्धि आ सकती है।
घर में खुशाहली के लिए करें ये चमत्कारी उपाय
पंडित सुरेश पांडेय कहते हैं कि घर में सुख-समृद्धि के लिए 8 उपाय है जो इस प्रकार है।
घर की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए। जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिलाएं। उसके बाद ही घर में पोछा लगाएं। पंडित जी के अनुसार, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
पंडित कहते हैं कि हर रोज झाड़ू लगाकर घर की साफ-सफाई करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही अपनी कृपा बनाए रखती हैं।
यह भी पढ़ें- घर में फ्रिज और डाइनिंग टेबल रखने के भी होते हैं वास्तु नियम
पंडित सुरेश पांडेय कहते हैं कि जो जातक शनिवार के दिन पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा लगाने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
पंडित जी कहते हैं कि शाम के समय भूलकर भी घर में झाड़ू-पोछा नहीं लगाने चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
घर में लगे मकड़ी के जाले को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
पंडित जी कहते हैं कि घर में इधर-उधर कपड़े या बिस्तर फैला कर नहीं रखना चाहिए।
घर के बाहर इधर-उधर पड़े जूते-चप्पल को सही ढंग से रखें।
पंडित जी कहते हैं कि बेडरूम में बेड पर बिछी हुई चादर में सिलवट नहीं होना चाहिए।
पंडित जी कहते हैं ऊपर बताए गए सारे उपायों को करने से घर से सारी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती है। साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें- ग्रह शांति के लिए करें ये खास उपाय, मिलेगा लाभ
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।