Astro Tips: अक्सर यात्रा करते समय कई बार कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिनका शुभ या अशुभ परिणाम हो सकता है। जैसे कई बार यात्रा के दौरान या फिर घर से बाहर निकलते समय आंख फड़कने लगती है। तो ऐसे में यह संकेत अशुभ माना गया है। इसके साथ ही कई बार घर से बाहर निकलते ही बिल्ली रास्ता काट देती है, तो इसका भी कुछ न कुछ संकेत होता है। ऐसे में आपने देखा होगा यात्रा के दौरान शव की यात्रा भी दिख जाता है। तो क्या यात्रा के दौरान शव देखना शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में जानेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
यात्रा के दौरान शव यात्रा देखने का मतलब
अक्सर जब यात्रा करने के दौरान शव यात्रा देखने को मिल जाता है, ऐसे में जातक डर जाता है। वह बार-बार सोचने लगता है कि दिन शुभ रहेगा या अशुभ। ऐसे में ज्योतिष कहते हैं कि यात्रा के दौरान शव देखना शुभ होता है। मान्यता है कि इस तरह का दृश्य देखने से सारी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। आपने देखा होगा रास्ते में जब शव यात्रा दिखाई देता है, तो लोग प्रणाम करते हैं, साथ ही भगवान शिव का ध्यान भी करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मृत व्यक्ति सभी कष्ट अपने साथ ले जाता है।
यह भी पढ़ें- सुबह उठकर करें ये 3 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
शव यात्रा देखना शुभ क्यों माना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तो उसकी आत्मा परमात्मा में लीन हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शव यात्रा शुभ माना गया है। जो जातक मृत व्यक्ति की अंतिम विदाई को देखता है, उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही शव यात्रा देखना सुखद और मंगलमय भविष्य का सूचक होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक यात्रा के दौरान शव यात्रा देखता है, उसके अधूरे काम पूरे होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। साथ ही जीवन से दुख दूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें- आज से बदलने जा रही है 3 राशियों की किस्मत, सूर्य-गोचर से जॉब-बिजनेस में होगी जबरदस्त तरक्की
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।