TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ज्योतिष

Astro Love Compatibility: लव मैचिंग में सबसे कमजोर मानी जाती हैं ये राशियां, जानें ज्योतिषीय कारण

Astro Love Compatibility: ज्योतिष में लव मैचिंग और राशि मिलान का बड़ा महत्व है. कई बार आकर्षण होने के बावजूद स्वभाव का अंतर रिश्तों को आगे बढ़ने नहीं देता. वहीं कुछ लोग पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे के साथ सहज दिखते हैं. आइए जानते हैं, कौन-सी राशियां सबसे कमजोर लव मैच मानी जाती हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 18, 2025 13:07
Astro-Love-Compatibility

Astro Love Compatibility: लव मैचिंग और राशि मिलान में ज्योतिष का अपना एक खास महत्व है. कई बार दो लोग कितने ही आकर्षित क्यों न हों, लेकिन स्वभाव और सोच के अंतर के कारण रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाता. वहीं कई लोग पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे के साथ सहज महसूस कर लेते हैं. ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियां एक-दूसरे के साथ बेहद कमजोर मैच मानी जाती हैं. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-कौन सी हैं?

मकर और मेष

मकर राशि के लोग शांत, जिम्मेदार और सोच-समझकर कदम बढ़ाने वाले होते हैं. वहीं मेष राशि वाले तेज, ऊर्जा से भरपूर और अचानक फैसले लेने वाले होते हैं. इन्हीं दो विपरीत स्वभावों के कारण इनकी टकराहट ज्यादा होती है और दूरी बढ़ जाती है.

---विज्ञापन---

कुंभ और वृषभ

कुंभ राशि वाले नए विचारों वाले, आज़ाद ख्याल और अलग दिशा में सोचने वाले होते हैं. वृषभ राशि के लोग स्थिरता, सुरक्षा और अपने तय नियमों में जीना पसंद करते हैं. कुंभ की आज़ादी और वृषभ की जिद अक्सर रिश्ते में तनाव फैलाती है.

मीन और मिथुन

मीन राशि वाले भावुक, समझदार और शांत स्वभाव के होते हैं. मिथुन राशि के लोग बातचीत में माहिर, जिज्ञासु और लगातार बदलते विचारों वाले होते हैं. मीन के लिए मिथुन की तेज़ी और बदलता रवैया समझना मुश्किल हो जाता है.

---विज्ञापन---

मेष और कर्क

मेष रिस्क लेने वाला और कभी-कभी आक्रामक स्वभाव का होता है. कर्क भावनात्मक, कोमल और जल्दी आहत हो जाने वाले होते हैं. मेष की ऊर्जा और कर्क की संवेदनशीलता कई बार गलतफहमी पैदा करती है.

वृषभ और सिंह

सिंह राशि के लोग खुद को प्राथमिकता देने वाले और नेतृत्व पसंद होते हैं. वृषभ शांत और सरल होते हैं, लेकिन स्वाभिमानी भी. सिंह का ‘मैं’ और वृषभ का ‘मेरी सीमा’, दोनों रिश्ते को मुश्किल बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताया ये 3 गुण बना देते हैं किसी को भी अमीर, जानें धनी होने के अचूक तरीके

मिथुन और कन्या

मिथुन उत्साहित, जिज्ञासु और हमेशा नई चीजें सीखने वाले होते हैं. कन्या प्रैक्टिकल, गंभीर और योजनाबद्ध तरीके से चलने वाले होते हैं. मिथुन को कन्या ज्यादा बोरिंग लगती है, जबकि कन्या को मिथुन अनफोकस्ड, इससे आपसी दूरी बढ़ जाती है.

कर्क और तुला

कर्क ईमानदार और दिल से जुड़ने वाले होते हैं. तुला सामाजिक, आकर्षक और कई बार थोड़ा दिखावटी माने जाते हैं. कर्क को तुला का यह व्यवहार असहज कर सकता है.

धनु और मीन

धनु खुले विचारों वाले, मस्त-मौला और साहसी होते हैं. मीन शांत, अकेले रहने वाले और भावनात्मक होते हैं. धनु की आजादी और मीन की भावनात्मक चाहत में संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है.

सिंह और वृश्चिक

सिंह हंसमुख, खुलकर जीने वाले और ध्यान पसंद होते हैं. वृश्चिक गहरे विचारों वाले, तीव्र और जिद्दी. दोनों का मजबूत व्यक्तित्व रिश्ता चलने नहीं देता.

कन्या और धनु

कन्या हर काम में परफेक्शन चाहती है. धनु आज़ाद सोच वाले और चीजों को हल्के में लेने वाले होते हैं. यह अंतर रिश्ते में दूरी बढ़ाता है.

तुला और मकर

तुला संतुलन पसंद और रिश्तों को संभालने में माहिर होते हैं. मकर सीधे, गंभीर और कई बार सख्त हो जाते हैं. तुला मकर की इस कठोरता को समझ नहीं पाता.

ये भी पढ़ें: Palmistry Secrets: हथेली में ये 5 निशान नहीं होते हैं अच्छे, परेशानियों में घिरा रहता है जीवन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 18, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.