---विज्ञापन---

Ank Jyotish, 24 January 2023: मूलांक 2, 4, 7 को धन लाभ तो 1, 3, 8 के बनेंगे काम, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन?

मूलांक- 7 यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु। करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचे। आज कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा भी हो सकती है इसीलिए क्रोधित होकर के किसी से बात […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 24, 2023 10:11
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today,

मूलांक- 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।

करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचे। आज कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा भी हो सकती है इसीलिए क्रोधित होकर के किसी से बात ना करें।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धन लाभ होगा। धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चले नहीं तो धोखा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में आज माता याद माता जैसी महिला से कलह है होने की संभावना है इसीलिए अपने आप को शांत रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें।
शुभ रंग- जामुनी
उपाय- हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें ।

---विज्ञापन---

मूलांक- 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।

करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय में लाभ होगा। आज कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी मगर मेहनत करने की आवश्यकता है इसीलिए मेहनत जरूर करें।
मनी- धन को लेकर स्थिति गंभीर रहेगी धन आते-आते रुकेगा। जिसकी वजह से तनाव हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- मूड स्विंग की वजह से आज परिवार में कलह कर सकते हैं इसीलिए शांत रहें और सबसे हंस कर बात करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा मगर पुराने रोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। पुराने रोग उभर के बता सकते हैं।
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- हनुमान जी को लाल फल अर्पित करें

---विज्ञापन---

मूलांक- 9

आपने किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल।

करियर- जॉब में सफलता मिलेगी। आज नौकरी मिल सकती है। यह नौकरी से संबंधित खुशखबरी आ सकती है। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में भी आज कोई नया काम आ सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति का ध्यान रख कर के चलें। अनावश्यक धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की शुरुआत होगी। परिवार के साथ खुशमिजाज माहौल बनेगा।
स्वास्थ्य- सर दर्द होने की संभावना है। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है अधिक क्रोध ना करें।
शुभ रंग- लाल
उपाय- हनुमान जी को गुलाब अर्पित करें।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 24, 2023 05:15 AM
संबंधित खबरें