हमारे जन्म की तारीख सिर्फ हमारी उम्र ही नहीं बताती है बल्कि ये हमारी सोच, नेचर, सक्सेस और स्ट्रगल के बारे में भी बहुत कुछ बता देती है। अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जन्म जिस तारीख का होता है वह उसका मूलांक मतलब रूट नंबर होता है। जैसे 1 से 9 तारीख तक जन्म लेने वालों का मूलांक वही नंबर होगा, जिस तारीख को वो जन्मे हैं। वहीं, 10 से लेकर 31 तारीख वालों का मूलांक उनकी बर्थ डेट के अंकों का योग होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी का जन्म महीने की 11 तारीख को हुआ है। उसका मूलांक (1+1=2) 2 होगा।
इसी प्रकार अगर किसी का जन्म महीने की 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक (2+9=11) और 11 के अंकों का योग 2 होता है मतलब इस व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इसी मूलांक से अंक ज्योतिष में व्यक्ति के स्वभाव और करियर के बारे में पता किया जा सकता है। फिलहाल अभी हम बात उन तारीखों की कर रहे हैं, जिन्में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर गजब की लीडरशिप क्वालिटी होती है। वे जन्म से ही राजा होते हैं। बचपन में वे अपने मन के राजा होते हैं और अगर अधिक मेहनत करते हैं तो फिर किसी बड़े पद पर भी आसीन हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि वे मूलांक कौन से हैं।
मूलांक (1)
महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 1 होता है। ये नंबर सूर्य से रूल होता है। जैसे सूर्य ग्रहों का राजा है और अकेले दूसरों को रोशन करता है, वैसे ही इस मूलांक वाले लोग अकेले ही अपनी अलग पहचान बनाते हैं। ये लोग स्ट्रॉन्ग माइंडेड, कॉन्फिडेंट और काफी अंबिशियस होते हैं। इनमें लीडरशिप नैचुरली होती है। ये लोग दूसरों के पीछे चलने में नहीं बल्कि खुद रास्ता बनाने में भरोसा करते हैं। इनका स्वभाव थोड़ा रॉयल टाइप होता है। ये अधिकतर किसी को जवाब देना जरूरी नहीं समझते, बस अपने स्टाइल में काम करते हैं और सक्सेस तक पहुंच जाते हैं।
मूलांक (3)
जिनका जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 को होता है, उनका मूलांक 3 होता है । यह देवगुरु बृहस्पति से रूल होता है। ये लोग थोड़े क्लासी होते हैं। इनके बात करने, सोचने और डील करने के तरीके में एक मैच्योरिटी और ग्रेस होता है। ये लोग अक्सर टीचिंग, गवर्नेंस, एडमिनिस्ट्रेशन या मोटिवेशन से जुड़ी फील्ड्स में खूब नाम कमाते हैं। इनके अंदर दूसरों को गाइड करने की जबरदस्त स्किल होती है और लोग इनसे इंस्पायर भी होते हैं। ये उस टाइप के लोग होते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ‘ये बंदा लीड करने के लिए ही बना है।’
मूलांक (9)
जिनकी बर्थ डेट 9, 18 या 27 है, उनका मूलांक 9 होता है और ये मंगल ग्रह से रूल होता है। ये लोग लड़ाकू टाइप के होते हैं मतलब स्ट्रगल से डरते नहीं हैं और कभी हार भी नहीं मानते हैं। इनकी पर्सनालिटी में अग्रेसिव एनर्जी होती है जो इन्हें हर फील्ड में आगे ले जाती है। चाहे लाइफ में कितनी भी प्रॉब्लम्स क्यों ना आएं, ये लोग हर सिचुएशन को फेस करते हैं और जीतकर ही निकलते हैं। ये योद्धा टाइप लोग होते हैं जैसे फाइटर किंग, जो खुद भी लड़ते हैं और दूसरों को भी साथ लेकर चलना जानते हैं।
कुल मिलाकर मूलांक 1, 3 और 9 वाले लोग जन्म से ही कुछ अलग लेकर आते हैं। ये लोग हमेशा अपनी मेहनत से खुद की जगह बनाते हैं और ज्यादातर केस में ये एक लीडर की भूमिका में होते हैं। इनकी पर्सनालिटी ही ऐसी होती है, जो इनको भीड़ में सबसे अलग बनाती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- लोन डिफॉल्टर बनने से बचाएंगे ये 7 ज्योतिषीय उपाय!