---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 18 January 2023: विघ्नहर्ता की कृपा से इनके जागेंगे भाग्य तो ये होंगे मालामाल, जानें आज का राशिफल…

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) कारोबारी जितना हो सके अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी अपने या अनजान से शेयर न करें, वार्ना आप किसी बड़ी मुश्किल में फस सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको समाज में अलग पहचान […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 18, 2023 05:46
Share :
Aaj Ka Rashifal, बुधवार

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

कारोबारी जितना हो सके अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी अपने या अनजान से शेयर न करें, वार्ना आप किसी बड़ी मुश्किल में फस सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको समाज में अलग पहचान दिलायेगी। जीवन साथी के साथ साथ तालमेल अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- स्काई ब्लू

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो डील लिखित में करें तब पैसा दें। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा रहेगी। जिसके फलस्वरूप सफलता मिलेगी।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- संतरी

---विज्ञापन---

मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

कामकाज के क्षेत्र में आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आज आपको काफी अवसर मिलेंगे। साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आज खेल कूद क क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी दिन अच्छा है। प्यार प्रेमके सम्बन्धों में आज आपको गलत समझा जा सकता है।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला

Instagram: @astrologer_deepa_sharma

---विज्ञापन---

Click For More Info :

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 18, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें