---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 18 January 2023: विघ्नहर्ता की कृपा से इनके जागेंगे भाग्य तो ये होंगे मालामाल, जानें आज का राशिफल…

तुला राशि (Libra Horoscope Today)  पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन अपना आपा न खोएं। आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे सौहार्द पूर्ण सम्बन्ध बनकर रखने रखने की कोशिश करें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 18, 2023 05:46
Share :
Aaj Ka Rashifal, बुधवार

तुला राशि (Libra Horoscope Today) 

पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन अपना आपा न खोएं। आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे सौहार्द पूर्ण सम्बन्ध बनकर रखने रखने की कोशिश करें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। आज दिन आपके पक्ष में है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- मेहरून

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today) 

लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें। आज तो दिन में कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन का अनुभव बहुत सुखद होगा। आज संतान आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएगी।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- लाल

---विज्ञापन---

धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

आज आपका पार्टनर से झगड़ा हो सकता है लेकिन खुद को शांत करके आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आज रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रकहें गहराई से समझे और फिर किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों के साथ बिजी हो सकता है, जिसके चलते आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला

बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 18, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें