---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: मेष, मिथुन समेत इन 5 राशियों को होगा धनलाभ, जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन?

Aaj Ka Rashifal: ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का राशि जातकों के जीवन पर असर पड़ता है. इससे दैनिक राशिफल के बारे में जानकारी मिलती है. आप जानना चाहते हैं कि, आज बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो यहां पढें 3 दिसंबर 2025 का भाग्यफल.

Author By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Dec 3, 2025 08:26
Aaj Ka Rashifal
Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Rashifal 3 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 3 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज कर्क में गुरु ग्रह, वृश्चिक में शुक्र, मंगल और सूर्य ग्रह, तुला में बुध ग्रह, कुंभ में राहु ग्रह, मीन में शनि ग्रह, सिंह में केतु ग्रह रहेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 3 दिसंबर 2025, बुधवार का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि

---विज्ञापन---

अपने वाक्य चातुर से कार्य बना लेंगे. व्यापार व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकोम के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.

वृषभ राशि

---विज्ञापन---

वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने काम बिगड़ सकते है. अपनी सोच को बदलें न की दुसरों को बदलने की कोशीश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट आराधना सहायक होगी.

मिथुन राशि

संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव है. राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि

व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहे, मस्त रहे. व्यर्थ चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ट है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रीय होगा.

सिंह राशि

आप के व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है. इसका लाभ लें. पारिवारिक जनों से भेंट होगी. अनायास खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

कन्या राशि

धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते है. मन में कई दुविधाएं चल रही है. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

तुला राशि

लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए समय महनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसानन आप को ही है.

वृश्चिक राशि

कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नोकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. आप कितना सोचते है, पर करते कितना है. इस पर ध्यान दें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.

धनु राशि

क्या करूं, क्या न करूं इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे है. अपनी सोच को बदलें, लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी.

मकर राशि

आप दुसरों के लिए बुरा न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव है. समय कम है, काम ज्यादा. मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं. सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

कुंभ राशि

जो करना चाहिए वो करिये. फ़ालतू समय बर्बाद न करें. दुसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे. शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्त्रोत्र में वृद्दि के आसार है. पूराने निवेश से लाभ होगा.

मीन राशि

कार्य की अधिकता के कारण, जरुरी कार्य पुरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें – Budh Gochar 2025: बुद्धि और व्यापार के दाता बुध करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों को मिलेगा खूब पैसा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 03, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.