Aaj Ka Rashifal 25 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 25 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी. उत्तराषाढ़ा और आद्रा नक्षत्र के साथ कौलव करण रहेगा. आज विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के दिन आज ही के दिन माता सीता और भगवान श्रीराम का विवाह हुआ था. कुंभ राशि में राहु ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति, तुला राशि में शुक्र और बुध ग्रह, धनु और मकर राशि चंद्र ग्रह संचार करेंगे. इसके साथ ही वृश्चिक राशि में मंगल और सूर्य ग्रह की युति होगी. आपके लिए आज 25 नवंबर 2025, मंगलवार का दिन कैसा रहेगा ये पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं.
मेष राशि
आज के दिन आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी और भाग्य का अच्छा साथ प्राप्त होगा. कोई नया काम शुरू करने के लिए यह दिन बहुत अच्छा है. इस समय में आपका परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.
वृषभ राशि
आज आपके किसी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते है. किसी अपने के साथ वैचारिक तालमेल खराब होने की स्थिति बनी हुई है. आज आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि
आज के दिन शिक्षाएवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. परिवार के सदस्यों से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा. घर-परिवार या रिश्तेदारी में किसी प्रकार का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.
कर्क राशि
आपके अन्दर छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद उजागर हो सकते हैं, इसलिए बहस करने से बचे. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे और फिजूल की यात्रा करने से बचें.
सिंह राशि
आज आप मे शक्ति और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. नौकरी को ले कर शुभ समाचार मिलने के योग बने है. यह समय अपने घर के बड़े से सलाह ले कर अपने काम शुरू करने का है.
कन्या राशि
आज के दिन आपके साथ किसी अनहोनि घटना के घटित होने की संभावना हैं. काले और नीले रंग के वस्त्र पहनने और बेवजह कीयात्रा करने से बचे. लाल रंग की मिठाई का दान करने से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें – Navpancham Rajyog: 2026 में इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, नवपंचम राजयोग से चमकेगी किस्मत
तुला राशि
आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है. इस समय मे आपके ऊपर किसी प्रकार का आरोप लग सकता है. आपके मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है. आज के दिन आप अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता के आधार पर सफलता हासिल करेंगे. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा.
धनु राशि
आज के दिन घर-परिवार या किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है. नौकरी को लेकर शुभ समाचार मिलने के योग बने है. जरूरतमन्द औरत को कपड़े दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
मकर राशि
परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कही घूमने फिरने की योजना बनासकते है. आपको पेट से संबंधित तकलीफें होने की संभावना बनी हुई है. बाहरके खाने और तली हुई चीजों से परहेज करे.
कुंभ राशि
पिता के साथ किसी पारिवारिक मसले को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैइसलिए मुँह से निकाला गयाहर शब्द सोच समझ कर बोले. क्रोध मे मुँह से निकाला गया शब्द आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
मीन राशि
आज के दिन आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें, अन्यथा दूसरों से झगड़ा होसकता है. इस समय में आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आज के दिन आपको परिवार से मिलने वाले सुख में कमी बन सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










