TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: आज 19 जनवरी 2026 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? राशि अनुसार जानें सोमवार का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: क्या आप जानना चाहते हैं कि आज शिव जी को समर्पित सोमवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? अगर हां, तो इसकी जानकारी आपको दैनिक राशिफल के जरिए मिल सकती है. चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज 19 जनवरी 2026 का दिन कैसा रहेगा.

Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Rashifal 19 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 19 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और द्वितीया तिथि रहेगी. साथ ही उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, व्रज योग, सिद्धि योग और आडल योग रहेगा. इसके अलावा आज से माघ गुप्त नवरात्रि का भी आरंभ हो रहा है. 9 ग्रहों की स्थिति की बात करें तो राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में और देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह, चंद्र ग्रह और शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 19 जनवरी 2026 के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.

मेष राशि: 
आप अपनी चतुराई से जरूर काम पूरा करेंगे. साथ ही यश-कीर्ति में वृद्धि होगी. खेल जगत से जुड़े मेष राशि के जातकों के लिए ये समय श्रेष्ठ है. इसके अलावा आज यात्रा करने से लाभ होना संभव है.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि: 
वर्तमान समय वृषभ राशि वालों को शुभ फल देने वाला है. दिनभर अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें. इसके अलावा दूसरों की सोच को बदलने की कोशिश न करें.

---विज्ञापन---

मिथुन राशि: 
संतान के विवाह की चिंता रहेगी, लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही पूंजी निवेश से लाभ होना संभव है. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए ये समय मिश्रित फलदाई है. आज आप अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि: 
व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. साथ ही दिनभर स्वस्थ रहेंगे. खाद्य पदार्थ से जुड़े कर्क राशि के जातकों के लिए ये समय अति श्रेष्ठ है. हालांकि, आज आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे.

सिंह राशि: 
आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. साथ ही परिवारजनों से आज मुलाकात होगी. इसके अलावा अनायास खर्च हो सकता है. आज आप सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

कन्या राशि: 
आज आपके धन कोष में वृद्धि होगी. आप अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लेंगे. हालांकि, आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा मन में दुविधा रहेगी.

तुला राशि: 
लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज 19 जनवरी 2026 को अंत होगा. हालांकि, ज्यादा घमंड करने से आपको नुकसान हो सकता है.

वृश्चिक राशि: 
कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. विवाहित जातकों को आज 19 जनवरी 2026 को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. हालांकि, भूमि-भवन क्रय करने में वृश्चिक राशि वालों को पूंजी लगानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत

धनु राशि: 
यदि आज शांत मन से कोई फैसला लेंगे तो लाभ जरूर होगा. आज आपका वाहन क्रय करने का मन बन सकता है. दिन खत्म होने से पहले मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रफुल्लित होगा.

मकर राशि: 
पेट संबंधित रोग होना आज मकर राशि वालों को संभव है. यदि आज आप मन लगाकर कार्य करेंगे तो ही सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से अविवाहित जातकों का मन प्रसन्न होगा.

कुंभ राशि: 
फालतू चीजों में समय बर्बाद करेंगे. साथ ही दूसरों के चक्कर में अपना नुकसान कर बैठेंगे. हालांकि, आजीविका के क्षेत्र में वृद्धि होने के आसार हैं. आज 19 जनवरी 2026 को आपको पुराने निवेश से लाभ होगा.

मीन राशि: 
कार्य की अधिकता के कारण मीन राशि के जातक आज जरूरी कार्य पूरे नहीं कर पाएंगे. अधिकारी वर्ग के लिए ये समय उत्तम है. दान-पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---