---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 9 January 2026: शुक्रवार को करीब 12 घंटे तक रहेगी भद्रा, जानें किस समय व योग में करें शुभ काम?

Aaj Ka Panchang: ज्योतिष शास्त्र में राहुकाल और भद्रा को अशुभ माना गया है, जिस दौरान जरूरी और मांगलिक कार्य को करने से बचना चाहिए. 9 जनवरी 2026 को इन दोनों का ही निर्माण हो रहा है. ऐसे में जरूरी कामों को करने के लिए बहुत कम वक्त मिलेगा. चलिए जानते हैं 9 जनवरी 2026 के शुभ-अशुभ समय से लेकर तिथि के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 9, 2026 08:35
Kal Ka Panchang 9 January 2026
Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Panchang 9 January 2026: आज 9 जनवरी 2026 को राहुकाल के साथ-साथ भद्रा का अशुभ साया भी मंडरा रहा है. सबसे खास बात ये है कि शुक्रवार को एक या दो नहीं, बल्कि 12 घंटे से ज्यादा भद्रा की काली छाया रहेगी. ऐसे में मांगलिक कार्य करने के लिए बहुत ही कम वक्त मिलेगा. दरअसल, राहुकाल और भद्रा में शुभ कामों को करने से बचने की सलाह दी जाती है. चलिए पंचांग के जरिए जानते हैं 9 जनवरी 2026 की तिथि, योग, करण और ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में.

तिथि और नक्षत्र

9 जनवरी 2026 के दिन की शुरुआत माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हुई है, जो दिन के अंत तक रहेगी. इसके अलावा इस समय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र चल रहा है, जिसका समापन दोपहर में 2 बजे के आसपास होगा. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के बाद हस्त नक्षत्र का आरंभ होगा, जिसका समापन दिन के साथ ही होगा.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

Samvat

योग

शुक्रवार के दिन की शुरुआत शोभन योग से हुई है, जो दोपहर में करीब 5 बजे तक रहेगा. शोभन योग के बाद अतिगण्ड योग का आरंभ होगा, जो दिन के अंत तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजे के आसपास आडल योग और रवि योग का आरंभ हो गया है, जो दोपहर में 01:40 मिनट तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में किन-किन राशियों पर कौन-कौन से ग्रह रहेंगे मेहरबान और किससे बढ़ेगी टेंशन? पंडित सुरेश पांडेय से जानें

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 06:50
  • सूर्यास्त- शाम 05:29
  • चन्द्रोदय- रात 11:27
  • चन्द्रास्त- सुबह 10:49

9 जनवरी 2026 का शुभ समय

9 January 2026 Shubh Muhurat

9 जनवरी 2026 का अशुभ समय

9 January 2026 Ashubh Muhurat

नवग्रहों की स्थिति

  • शनि ग्रह: मीन राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.
  • राहु ग्रह: कुंभ राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.
  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.
  • चंद्र ग्रह: कन्या राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.
  • देवगुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह: मिथुन राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.
  • बुध ग्रह, सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह: धनु राशि में 9 जनवरी 2026, वार शुक्रवार को रहने वाले हैं.

करण

आज दिन की शुरुआत में विष्टि करण था, जिसका समापन शाम में 07 से 8 बजे के बीच हो गया है. विष्टि करण के बाद बव करण का निर्माण अब हुआ है, जिसका समापन दिन के साथ ही होगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 08, 2026 12:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.