TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 12 December 2025: प्रीति योग से हुई शुक्रवार के दिन की शुरुआत, शुभ मुहूर्त से लेकर नक्षत्र-करण जानें

Aaj Ka Panchang: आज 12 दिसंबर 2025, वार शुक्रवार के दिन की शुरुआत प्रीति योग से हुई है. ज्योतिष शास्त्र में प्रीति योग को काफी शुभ माना जाता है, जिस दौरान किए गए कामों में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. हालांकि, प्रीति योग के अलावा दिन में कई और योग का भी निर्माण हो रहा है. चलिए पंचांग की मदद से जानते हैं आज के दिन के योग, करण, नक्षत्र और शुभ-अशुभ मुहूर्त आदि के बारे में.

Aaj Ka Panchang 12 December 2025: आज 12 दिसंबर 2025 को पौष माह का आठवां दिन है. आज दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी. अष्टमी तिथि के बाद पौष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहने वाली है. नक्षत्र की बात करें तो दिन की शुरुआत में उत्तराफाल्गुनी का संयोग बना था. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र आज सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक था. हालांकि, अब हस्त नक्षत्र चल रहा है, जो देर रात तक रहने वाला है. चलिए अब विस्तार से जानते हैं 12 दिसंबर 2025, मां लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित शुक्रवार के दिन के पंचांग के बारे में.

आज के शुभ-अशुभ योग

आज के पावन दिन की शुरुआत अति शुभ प्रीति योग से हुई है. प्रीति योग आज सुबह 11:11 मिनट तक रहेगा. बता दें कि जैसे ही प्रीति योग खत्म हो जाएगा, वैसे ही आयुष्मान योग का आरंभ होगा. ये योग कल सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर आडल योग का आरंभ होगा, जो कल 13 दिसंबर की सुबह 05:50 मिनट तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

नवग्रहों की स्थिति

  • मंगल ग्रह- धनु राशि में मौजूद रहेंगे.
  • गुरु ग्रह- मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे.
  • शनि ग्रह- मीन राशि में मौजूद रहेंगे.
  • राहु ग्रह- कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे.
  • केतु ग्रह और चंद्र ग्रह- सिंह राशि में मौजूद रहेंगे.
  • सूर्य ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह- वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Cancer Arthik Horoscope 2026: नए साल में कर्क राशि वालों को निवेश से लाभ होगा या खर्च करेंगे परेशान? पढ़ें वार्षिक राशिफल

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 07:04
  • सूर्यास्त- शाम 05:25
  • चन्द्रोदय- प्रात: काल 01:03 (13 दिसंबर 2025)
  • चन्द्रास्त- दोपहर 12:39

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

आज के करण

करण की बात करें तो इस समय कौलव चल रहा है, जो दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक रहने वाला है. कौलव करण के बाद तैतिल करण का आरंभ होगा, जो कल 13 दिसंबर 2025 की सुबह 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- Shri krishna Ashtakam In Hindi: रोजाना करें श्री कृष्ण अष्टकम का पाठ, समय पर पूरा होगा हर काम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---