2026 Astrology Predictions: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की विशेष युति और दृष्टि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 3 जनवरी 2025 को सुबह 07:38 बजे सूर्य और शनि के बीच एक शुभ कोणीय संबंध स्थापित होगा, जिसे पंचांक योग कहा जाता है. यह योग उस समय बनता है जब दो ग्रह आपस में 72 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष कोणीय स्थिति में ग्रह एक-दूसरे के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन में उन्नति, स्थिरता और मानसिक स्पष्टता जैसे प्रभाव देखने को मिलते हैं.
क्यों खास है सूर्य-शनि का यह योग?
सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और सम्मान का प्रतीक है, जबकि शनि कर्म, अनुशासन और धैर्य का प्रतिनिधित्व करता है. जब ये दोनों ग्रह पंचांक योग के माध्यम से जुड़ते हैं, तो व्यक्ति को अपने प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यह सूर्य-शनि का एक दुर्लभ ज्योतिषीय योग माना जाता है, जो सामान्य योगों की तुलना में कम बार बनता है. इस योग का संबंध व्यक्ति की प्रतिभा, निर्णय क्षमता और कर्मफल से जोड़ा जाता है.
---विज्ञापन---
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि 3 जनवरी को बनने वाला सूर्य-शनि पंचांक योग 2026 का पहला विशेष ज्योतिषीय योग हैं, जो विशेष रूप से 2 राशियों के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस दौरान इन राशियों को करियर, आर्थिक स्थिति और व्यक्तिगत जीवन में शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Tulsi ke Niyam: साल 2026 में इस शुभ दिन तुलसी लगाते ही खुल जाएंगे धन के रास्ते, संवरने लगेगी किस्मत
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए सूर्य-शनि का पंचांक योग आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत दे रहा है. धन संचय के अवसर बढ़ सकते हैं. नौकरी में स्थायित्व बना रहेगा और आय में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. भूमि, संपत्ति या वाहन से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य लाभ देंगे. भविष्य को लेकर आपकी सोच अधिक स्पष्ट होगी और आर्थिक सुरक्षा की भावना मजबूत होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग उन्नति और सम्मान का मार्ग खोल सकता है. सूर्य की सक्रियता से नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाओं को गति मिलेगी. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है. धन आगमन के संकेत हैं और पुराने प्रयास सफल हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा. मान-सम्मान बढ़ने से मानसिक संतोष मिलेगा.
मकर राशि
सूर्य-शनि पंचांक योग मकर राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आपकी मेहनत और धैर्य का पूरा फल मिलने के संकेत हैं. करियर में स्थिरता आएगी और वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. आय के नए स्रोत बनने की संभावना है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. निवेश से जुड़े फैसले लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होती नजर आएगी और आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: Types of Calendars: ये हैं दुनिया के पॉपुलर कैलेंडर, जानें समय गिनने के अलग-अलग तरीके और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।