Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अभी समय है लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस के घर की अंदर की खबर देने वाले फैन पेज पर इविक्शन की खबरें आने लगी हैं। ईशा सिंह और चुम दरांग के इविक्शन की शॉकिंग न्यूज ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। हालांकि न्यूज 24 इन एलिमिनेशन की कोई पुष्टि नहीं करता है। टॉप 4 से चुम के बाहर होने की खबर आ ही गई है, लेकिन हार कर भी चुम जीत गई हैं, क्योंकि अरुणाचल के पासीघाट से आने वाली चुम का टॉप 5 में पहुंचना उनकी जीत से कम नहीं है। आइए उनकी 5 खूबियों के बारे में जान लेते हैं।
1. दिल से निभाई दोस्ती
चुम दरांग ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी बेशक न जीती हो, लेकिन लोगों के दिल जरूर जीते हैं। चुम ने घर में हर कदम पर अपनी दोस्ती निभाई है। फिर चाहे वो श्रुतिका अर्जुन के साथ हो या फिर करणवीर मेहरा के साथ। दोनों के लिए चुम हर समय खड़ी रही हैं, उन्होंने घर में रहकर हर रिश्ता दिल से निभाया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
2. नाइंसाफी पर नहीं रहीं चुप
चुम दरांग ने बिग बॉस 18 के घर में रिश्ते तो निभाना ही साथ में नाइंसाफी और गलत बातों पर चुप्पी भी तोड़ी। चुम ने घर में दिग्विजय सिंह के इविक्शन के समय पर भी कहा था कि ये गलत हुआ है। बेशक ये उनकी दोस्त श्रुतिका की वजह से हुआ था, लेकिन चुम ने इसकी परवाह नहीं की और गलत पर आवाज उठाई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट का इविक्शन शॉकिंग, एक तो फिनाले की दहलीज से बाहर
3. हर टास्क और काम में आगे
चुम ने घर में रहकर हर टास्क और काम में अपनी भागीदारी निभाई है। फिर चाहे किचन का काम हो या फिर टॉयलेट साफ करने का काम। या फिर कोई भी टास्क। आपने फल वाला टास्क तो देखा ही होगा जिसमें चुम ने भाग भागकर उसे बखूबी निभाया। चुम ने अपने हर काम और टास्क को ईमानदारी से निभाया बिल्कुल अपने रिश्तों की तरह।
4. चुम की बोली
चुम और श्रुतिका घर में ऐसे थे जिनका अलग एक्सेंट था। चुम का भी अरुणाचल प्रदेश का अलग एक्सेंट ही उनके लिए काम का साबित हुआ। उन्होंने अपनी क्यूटनेस और बोली से लोगों का दिल जीता और टॉप 5 तक पहुंच गईं। हर कदम पर उन्होंने अटेंशन ग्रैब किया और टपोरी लैंग्वेज से भी सभी का ध्यान खींचा।
Chum Darang’s journey on Bigg Boss 18 is a story of growth, resilience, and authenticity. Entering the show as an underdog with no major PR backing or pre-existing fandom, Chum quickly captured hearts with her genuine personality, emotional depth, and fierce determination.… pic.twitter.com/kioJeVRoVd
— Chum Darang (@chumdarang) January 19, 2025
5. ओपिनियन में क्लियर होना
चुम के लिए ये बात सलमान खान ने भी कही है कि उनका ओपिनियन हर समय क्लियर रहा है। उन्होंने किसी को भी मैनिपुलेट नहीं किया जो कहा उनके मुंह पर कहा। वहीं करणवीर मेहरा संग अपने रिश्ते पर भी सबके सामने कहने का दम रखा।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के बाद इविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट! ट्रॉफी के करीब पहुंचे 4 खिलाड़ी