---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Watch Video : हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 19 साल की लड़की की मौत

DharamShala Paragliding Accident Viral Video : हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग करने गई एक 19 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 19, 2025 21:56

DharamShala Paragliding Accident Viral Video : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान एक 19 साल की लड़की की मौत हो गई, जबकि पायलट बुरी तरह घायल हो गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखने के बाद इस घटना के भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना धर्मशाला में शनिवार को हुई है। 19 साल की भावसार खुशी नाम की लड़की अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए अहमदाबाद से हिमाचल प्रदेश आई थी। कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर के अनुसार, खुशी ने इंद्रुनाग साइट पर पैराग्लाइडिंग की सवारी करने का फैसला किया था लेकिन जब उसने पायलट के साथ उड़ान भरी तो गड़बड़ी के कारण दोनों पहाड़ी से नीचे गिर गए।

---विज्ञापन---

बताया गया कि उड़ान भरते ही छतरी में खराबी आ गई और दोनों पहाड़ी से नीचे खाई में गिर पड़े। दोनों को खोजा गया और खुशी को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं खुशी के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा।


पुलिस ने खुशी के परिवार के बयान के आधार लापरवाही का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई, उस दौरान नियमों की भी अनदेखी की गई। दावा किया जा रहा है कि दुर्घटना शाम 5.45 बजे शाम को हुई है जबकि सुरक्षा नियमों के अनुसार साइट पर पैराग्लाइडिंग केवल शाम 5 बजे तक ही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh में IITian Baba का डांस वायरल, भोले के भजन पर लगाए ठुमके

अब अधिकारी इस दुर्घटना को लेकर जांच कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि क्या नियमों की अनदेखी की गई है? जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

First published on: Jan 19, 2025 09:55 PM

संबंधित खबरें