---विज्ञापन---

जापान का ‘बेवफा’ शेर! खाना देकर लौट रहे मालिक को ही लिया घेर, खींचकर पिंजरे में ले गया

Zookeeper Death In Japan By Lion : जापान से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर जापान के सफ़ारी पार्क में एक चिड़ियाघर के मालिक को उसके पालतू शेर ने घायल करके मार डाला। घटना तब हुई जब चिड़ियाघर का मालिक अपने शेर को भोजन देकर लौट रहा था, जिसके बाद पिंजरे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 29, 2023 17:40
Share :

Zookeeper Death In Japan By Lion : जापान से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर जापान के सफ़ारी पार्क में एक चिड़ियाघर के मालिक को उसके पालतू शेर ने घायल करके मार डाला। घटना तब हुई जब चिड़ियाघर का मालिक अपने शेर को भोजन देकर लौट रहा था, जिसके बाद पिंजरे में खींचने के बाद शेर ने उसकी गर्दन पर हमला किया।

यह भी पढ़ें – निज्जर मामले में जस्टिन ट्रूडो की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, ठगा हुआ महसूस कर रहा कनाडा

---विज्ञापन---

सफारी पार्क को बंद रखने के निर्देश

शेर के हमले से जख्मी होने के बाद, सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद सफारी पार्क को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पार्क के एक प्रवक्ता का कहना है, ऐसा लग रहा है कि चिड़िया घर का मालिक शेर को खाना खिला रहा था।

पार्क के उपाध्यक्ष ने गिनाईं घटनाएं

वहीं पार्क के उपाध्यक्ष नोरिचिका कुमाकुबो ने कहा कि हमारे यहां पर प्रक्रिया यह है कि हम पशु के बाड़े का दरवाजा खोलते हैं, और भोजन रखते हैं। एक बार भोजन रखने के बाद, दरवाजा बंद कर दिया जाता है और ताला लगा दिया जाता है। उन्होंने इस साल की शुरुआत की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, उज़्बेकिस्तान में एक चिड़ियाघर का संचालक गेट बंद करना भूल गया था, उसी दौरान भालू ने उसे मार डाला।

---विज्ञापन---

वहीं 2018 में, चिड़ियाघर के संचालक अकीरा फुरुशो पर सफेद बाघों(white tigers) ने हमला किया और गर्दन पर काटने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। ऐसा तब हुआ जब एक निजी चिड़ियाघर में एक गार्ड की उस समय जान चली गई जब उसने एक बाघ को खाना खिलाते समय उसे सहलाने के लिए अपना हाथ बाड़े में डाला।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 29, 2023 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें