Bangkok Work From Home : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान शुरू हुआ ‘वर्क फ्रॉम होम’ का कल्चर अब लगभग खत्म हो चुका है। दुनियाभर की कंपनियां अपने कर्मचारियों से कह चुकी हैं कि काम करने के लिए ऑफिस आना होगा। लेकिन एक शहर में यह कल्चर फिर लौटा है। यह शहर है बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक सिटी के कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा गया है और इसके पीछे की वजह है वायु प्रदूषण।
Thai authorities warned that pollution levels in Bangkok and surrounding provinces had hit unhealthy levels on Thursday (Feb 15), ordering government employees in the capital to work from home for the next two days and urging others to do the same.#airpollution #Thailand pic.twitter.com/VFq84r3TbH
— International Crisis Room 360 (@ICR360) February 15, 2024
बता दें कि बैंकॉक इस समय वायु प्रदूषण के चलते खतरनाक धुंध की चादर से लिपटा हुआ है। यहां वायु प्रदूषण के नुकसान से बचने के लिए कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा गया है। शहर के अधिकारियों ने यहां की कंपनियों से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को प्रदूषण से बचाने में मदद करें। उल्लेखनीय है कि एयर मॉनिटरिंग वेबसाइट आईक्यू एयर के अनुसार गुरुवार की सुबह बैंकॉक दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से एक था।
The Bangkok Metropolitan Administration’s work-from-home measures, aimed at reducing elevated PM2.5 exposure, appear to have faced scant cooperation from the private sector. Heavy traffic persisted on Vibhavadi Rangsit Road during the rush hour at 8:00 a.m this morning.😷#ฝุ่นพิษ https://t.co/kjxYSrcC3S
— Jo (@JoleneSugarti) February 15, 2024
20 शहरों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर
यहां के गवर्नर चैटचार्ट सिट्टिपुंट ने बुधवार की शाम को कहा था कि सभी सिटी एम्प्लाई गुरुवार और शुक्रवार को घर से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंकॉक के 50 में से कम से कम 20 शहरों में पीएम 2.5 पार्टिकल्स का स्तर इतना है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। बता दें कि बैंकॉक और चियांग माई शहर को पिछले साल कई बार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की डेली रैंकिंग में शामिल किया गया था।
Authorities warned that pollution levels in Bangkok and surrounding provinces had hit unhealthy levels on Thursday, ordering government employees in the capital to work from home for the next two days and urging others to do the same. Full story: https://t.co/ujqz3mEZOX pic.twitter.com/722QBRPFV2
— Bangkok Post (@BangkokPostNews) February 15, 2024
लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर
वायु प्रदूषण की समस्या की वजह से थाईलैंड में पब्लिक हेल्थ क्राइसिस भी जन्म ले रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 के दौरान थाईलैंड में कम से कम 20 लाख लोगों को प्रदूषण की वजह से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ी थी। यहां की सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग को नेशनल एजेंडा बनाया है। थाईलैंड की प्रधानमंत्री स्रेथा थाविसिन की कैबिनेट ने इसे लेकर पिछले महीने क्लीन एयर एक्ट के एक ड्राफ्ट को भी एंडॉर्स किया था।
ये भी पढ़ें: कैसे खत्म हो पाएगा पाकिस्तान का राजनीतिक संकट?
ये भी पढ़ें: UAE के उपराष्ट्रपति ने PM Modi को भेंट की किताब
ये भी पढ़ें: USA में बर्फीले तूफान का कहर, 1200 उड़ानें कैंसिल