मेड्रिड: स्पेन में कोस्टा डेल सोल की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद इस मामले में पहले से गिरफ्तार एक ब्रिटिश नागरिक से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि मृतक 33 वर्षीय महिला ने कुछ घंटे पहले इस शख्स के खिलाफ खुद को बेइज्जत किए जाने संबंधी शिकायत पुलिस को दी थी। बहरहाल, मामले की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है, जिसमें महिला की मौत के पीछे इस शख्स की भूमिका की पड़ताल की जाएगी। हालांकि इस मामले में सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला पति की मौत के बाद इस आरोपी के साथ रिलेशन में थी।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे स्पेन में फुएंगिरोला के पास घटी घटना
घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे टोवी स्टार में स्थित फुएंगिरोला के पास स्थित कोस्टा डेल सोल नामक रेस्टोरेंट की है, जहां से चिली में जन्मी एक्यूना कुछ घंटे पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया था कि एक हमले की वजह से उसे अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि उसने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इसके बाद रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि सिर पर चोट लगने के बाद लहूलुहान हालत में उसे आनन-फानन में अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: हमास के आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, प्रेमी से लैंडलॉर्ड बोला- उसका रेंट दो, नहीं तो सामान फेंक दूंगा
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पाया कि कुछ वक्त पहले रोमिना में जन्मे पिसानी पार्डो ने नवंबर 2022 में लॉस वेगास में शादी की थी। इसके 16 अप्रैल 2023 को ओलिविया के ला कैला में ग्राहकों के बीच लड़ाई को रोकने के लिए हस्तक्षेप करते समय सिर के पीछे जमीन पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में उसकी पत्नी एक्यूना ने पुलिस को बताया था कि कैसे जोस नामक एक बॉडी बिल्डर और साथ ही इलियट के मशहूर रेस्टोरेंट कोस्टा डेल सोल में एक दरबान ने घायल होने से कुछ घंटे पहले उसे फोन किया था और कहा था कि वह भयभीत था, क्योंकि बहुत सारे शराबी ग्राहक थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के बाद एक ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी वो तलाश कर रहे थे, जिसमें रेस्टोरेंट में हिंसा भड़कने के बाद मिस्टर पिसानी को रोकने की कोशिश करने के बाद किसी ने उन्हें मुक्का मारते हुए दिखाया था।
यह भी पढ़ें: बिना सुहागरात के ही खत्म हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता; एक रात में टूटी 277 शादियों की चौंकाने वाली सच्चाई
पति के कत्ल समेत तीन बार गिरफ्तार हो चुका आरोपी
अज्ञात 32 वर्षीय संदिग्ध उन छह ब्रितानियों में से एक था, जिसे फरवरी में मार्बेला के हॉलिडे रिसॉर्ट के पास एक आयरिश व्यक्ति की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के बाद गिरफ्तार किया गया था। पहली गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट जांच के लंबित होने के चलते ट्रायल कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। दूसरी बार पिसानी पार्डो की मौत के मामले में गिरफ्तार हुआ तो फिर जमानत मिल गई। अब पिछले महीने ही तीसरी बार पुलिस नाके पर कार में बंदूक पाए जाने के बाद उसे फिर गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। पता चला है कि पति की मौत के बाद एक्यूना इसी शख्स के साथ रिलेशन में आ गई थी। फिलहाल जासूस एक्यूना की मौत के पीछे उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उसकी नजर विधवा की संपत्ति पर थी।