---विज्ञापन---

दुनिया

कौन हैं कुलमन घिसिंग? Gen-Z ग्रुप ने अंतरिम पीएम के लिए आगे किया नाम

Who is Kulman Ghising: कुलमन घिसिंग नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं। वह उस समय मीडिया की सुर्खियों में आए थे जब अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में बिजली कटौती को समाप्त करने और बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए काम किया था।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 11, 2025 16:03
Kulman Ghising,Nepal Gen-Z movement,Interim PM Nepal,Youth protests Nepal,Electricity crisis Nepal,Anti-corruption Nepal,KP Sharma Oli resignation,Balen Shah, Sushila Karki, NEA overhaul, Nepal Gen-Z Protest
कुलमन घिसिंग

Nepal Next PM: नेपाल हिंसा के बीच बड़ी खबर आ रही है। यहां सेना और Gen-Z आंदोलनकारियों के बीच बैठक में कुलमन घिसिंग का अंतरिम पीएम के लिए नाम सामने आया है। पेशे से इंजीनियर कुलमन घिसिंग के नाम का प्रस्ताव Gen-Z के एक समूह की ओर से बैठक में रखा गया है।

दरअसल, नेपाल में अंतरिम सरकार के लिए सेना, Gen-Z आंदोलनकारी और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की समेत सात प्रतिनिधियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में कुलमन का नाम पेश किया गया है। बता दें ये पहली बार है जब कुलमन घिसिंग का नाम प्रधानमंत्री की दौड़ में आया है। इससे पहले सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह रेस में आगे चल रहे थे।

---विज्ञापन---

पीएम पद के नए दावेदार कुलमन घिसिंग कौन?

आइए आपको बताते हैं कि पीएम पद के ये नए दावेदार कुलमन घिसिंग कौन हैं और क्यों उन्हें इस समय जब नेपाल आंदोलन की आग में जल रहा है तो अचानक उनका नाम देश के इस महत्वपूर्ण पद के लिए आगे किया गया है। बता दें नेपाल में बीते दिनों सोशल मीडिया पर सरकार ने बैन लगाया था। जिसके बाद खासकर युवा वर्ग बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे। देखते ही देखते विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया। लोगों ने सरकार के भ्रष्टाचार और विफलता के खिलाफ आंदोलन कर दिया। इसके बाद पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। अब नेपाल में हालत तनावपूर्ण हैं और यहां अंतरिम पीएम बनाने की कवायद तेज है।

---विज्ञापन---

बिजली विभाग में थे प्रबंध निदेशक, बिजली कटौती पर कसी थी नकेल

नेपाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुलमन घिसिंग को प्रबंधन का काफी अनुभव है। वह नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं। वह उस समय मीडिया की सुर्खियों में आए थे जब अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में बिजली कटौती को समाप्त करने और बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए काम किया था।

नौकरी में ईमानदार अफसर की छवि, सोशल मीडिया पर युवाओं में फेमस

कुलमन घिसिंग का का जन्म नेपाल में हुआ और देश में ही उन्होंने अपनी प्राथमिक और उच्च शिक्षा ली। इंजीनियरिंग करने के बाद 2016 से 2020 तक वह NEA में प्रबंध निदेशक रहे थे। देश में उनकी छवि ईमानदार अधिकारी की है। उन्हें बिजली विभाग में तकनीकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर खासकर युवाओं में वह काफी फेमस हैं।

‘देशभक्त टेक्नोक्रेट’ का मिल चुका है खिताब, Gen Z देख रहे भष्टाचार के खिलाफ ‘मसीहा’

बिजली विभाग में तकनीक को शामिल करने, नेपाल के देहात इलाके तक बिजली पहुंचाने के लिए कुलमन को ‘देशभक्त टेक्नोक्रेट’ के खिताब से नवाजा जा चुका है। नेपाली मीडिया के अनुसार वह बेहद सरल और सादगी भरे शख्स हैं। अब जब वर्तमान में नेपाल में खासकर युवा सड़कों पर भष्टाचार के खिलाफ उतरे हुए हैं तो Gen Z के एक वर्ग ने उनका नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए आगे बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी ही क्यों बना केपी शर्मा ओली का ‘Safe House’, खतरे के समय किन-किन राजनीतिक हस्तियों का रह चुका है ‘ठिकाना’

First published on: Sep 11, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.