---विज्ञापन---

दुनिया

नाइट क्लब की बार टेंडर से इटली की प्रधानमंत्री का सफर, जानें कौन हैं Giorgia Meloni?’

Who is Giorgia Meloni offensive-photos viral: बिना पिता के नाइट क्लब में बार टेंडर का काम करने वाली कभी देश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं, ऐसा उसने खुद भी नहीं सोचा होगा। बात हो रही है इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni की, जिनकी आपत्तिजनक तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने जोर पकड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 29, 2025 16:22

Who is Giorgia Meloni offensive-photos viral: इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने अपनी किताब में लिखा था कि जितना काम उन्होंने संसद में नहीं सीखा, जितना बार के पीछे रहकर सीखा था। Giorgia Meloni की जिंदगी युवाओं के लिए प्रेरणा है। महज 31 की उम्र में मंत्री और सबसे कम उम्र की महिला प्रधानमंत्री बनकर जॉर्जिया मेलोनी ने इतिहास रचा। पार्टी बनाने से लेकर साल 2022 में इटली के प्रधानमंत्री बनने का सफर जॉर्जिया मेलोनी ने खुद तय किया। जॉर्जिया मेलोनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फिका’ पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुई हैं। आरोप है कि तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

Giorgia Meloni के परिवार में कौन-कौन?

15 जनवरी 1977 को इटली के रोम में जॉर्जिया मेलोनी का जन्म हुआ। मेलोनी के पिता Francesco Meloni सरडिनिया के रेडियो डायरेक्टर नीनू मेलोनी के बेटे थे और टैक्स एडवाइजर का काम करते थे। उनकी मां अन्ना पेरोटोर सिसिली से हैं जो बाद में उपन्यासकार बनीं। 1978 में जब वह एक साल की थीं, उनके पिता ने उसके परिवार को छोड़ दिया और कैनरी द्वीप में जाकर पुनर्विवाह किया। दूसरी शादी के उन्हें चार बच्चे हुए। मेलोनी का पालन-पोषण रोम के गारबेटेला के लेबर वर्ग में हुआ। बचपन में परिवार टूटने के दर्द ने भी मेलोनी पर असर डाला।

---विज्ञापन---

छोटी उम्र पर ही कंधे पर फैमिली की जिम्मेदारी

अपनी किताब में मेलोनी लिखती हैं कि छोटी उम्र में ही उनपर फैमिली की म्मेदारी आ गई थी। पिता के जाने के बाद मेलोनी अपनी मां और बहन के साथ घर में हाथ बंटाती थी। नाइट क्लब में मेलोनी ने बार टेंडर का काम भी किया। जॉर्जिया मेलोनी का बार टेंडर से लेकर इटली के प्रधानमंत्री बनने का सफर बेहद संघषशील रहा।

15 की उम्र में राजनीति में एंट्री

महज 15 साल की उम्र में जॉर्जिया मेलोनी ने राजनीति में एंट्री की। इटालियन सोशल मूवमेंट के यूथ विंग से शुरुआत की। बाद में 2006 में 29 की उम्र में सांसद बनीं। बर्लुस्कोनी की चौथी सरकार में सबसे कम उम्र की युवा मामलों की मंत्री बनीं। 2011 में मेलोनी ने जिंदगी पर जुआ खेला और बर्लुस्कोनी की सरकार गिरी तो अपनी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली बनाकर सत्ता के मैदान में कूद पड़ी। 2013 में महज 2 फीसदी वोट मिले। मेलोनी ने हार नहीं मानी, आखिरकार 2022 में मेलोनी की पार्टी ने 119 सीटें जीतीं और मेलोनी पहली प्रधानमंत्री बनीं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 29, 2025 03:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.