---विज्ञापन---

दुनिया

व्हाइट हाउस पर आतंकी हमले में घायल US नेशनल गार्ड की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है एंड्रयू वोल्फ

White House Terrorist Attack: अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमले में घायल नेशनल गार्ड की मौत हो गई है और दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने घायल सारा की मौत होने का ऐलान किया और बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी को आतंकी हमला माना जाएगा और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 28, 2025 06:54
Sarah Beckstrom | Terrorist Attack | White House
व्हाइट हाउस के बाहर अफगानी प्रवासी की फायरिंग में गोली लगने से सारा घायल हुई थी.

US National Guard Died: अमेरिकी के वाशिंगटन DC में व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमले में घायल नेशनल गार्ड की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद हमले में घायल वेस्ट वर्जीनिया के समर्सविले की अमेरिकी सेना विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रोम की मौत होने की पुष्टि की और बताया कि गोली लगने से घायल हुई 20 साल की सारा ने उपचार के दौरान दम तोड़ा. वहीं गोली लगने से घायल हुआ दूसरा नेशनल गार्ड 24 वर्षीय एंड्रयू वोल्फ जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

दोनों को नजदीक से गोली मारी गई थी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि 26 नवंबर दिन बुधवार को संदिग्ध युवक ने व्हाइट हाउस के बाहर फारागुट स्क्वायर के पास फायरिंग की. युवक ने वेस्ट वर्जीनिया के दोनों सिक्योरिटी गार्ड को नजदीक से गोली मारी. हमलावर को मौके पर ही गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसकी पहचान अफगानिस्तान निवासी 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई, जो साल 2021 में अमेरिका आया था और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के साथ काम कर चुका था.

ज्यादा खून बहने से हुई सारा की मौत

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि सारा और एंड्रयू दोनों अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑफिसर थे और दोनों काफी बहादुर. दोनों की सर्जरी करके गोलियां निकाली गईं, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण सारा की मौत हो गई. FBI ने गोलीबारी को आतंकी हमला माना है, लेकिन हमलावर का किसी आतंकी संगठन से कनेक्शन नहीं मिला है. हमलावर ने इस्लामिक नारे लगाए थे, लेकिन ऐसा करते हुए उसने ईविल एक्ट ऑफ टेरर किया, जिसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

---विज्ञापन---

ग्रीन कार्ड और वीजा चेंकिग के आदेश

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 19 देशों के नागरिकों को मिले ग्रीन कार्ड और अमेरिका में शरण लिए हुए शरणार्थियों की जांच करने का आदेश दिया है. हमले के बाद व्हाइट हाउस को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था और पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था. FBI और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और US अटॉर्नी जीनिन पिरो की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ काउंट्स ऑफ असॉल्ट विद इंटेंट टू किल के आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया है. मेयर मुरियल बोसर ने हमले को ब्रेजन टारगेटेड अटैक कहा और घायल की सलामती के लिए प्रार्थना की.

First published on: Nov 28, 2025 06:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.