US National Guard Died: अमेरिकी के वाशिंगटन DC में व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमले में घायल नेशनल गार्ड की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद हमले में घायल वेस्ट वर्जीनिया के समर्सविले की अमेरिकी सेना विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रोम की मौत होने की पुष्टि की और बताया कि गोली लगने से घायल हुई 20 साल की सारा ने उपचार के दौरान दम तोड़ा. वहीं गोली लगने से घायल हुआ दूसरा नेशनल गार्ड 24 वर्षीय एंड्रयू वोल्फ जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
.@POTUS announces that U.S. Army Specialist Sarah Beckstrom of Summersville, West Virginia, one of the National Guardsmen savagely attacked yesterday in Washington, D.C., has just passed away.
May God be with her family 🙏 pic.twitter.com/BEbAOxmJme---विज्ञापन---— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) November 27, 2025
दोनों को नजदीक से गोली मारी गई थी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि 26 नवंबर दिन बुधवार को संदिग्ध युवक ने व्हाइट हाउस के बाहर फारागुट स्क्वायर के पास फायरिंग की. युवक ने वेस्ट वर्जीनिया के दोनों सिक्योरिटी गार्ड को नजदीक से गोली मारी. हमलावर को मौके पर ही गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसकी पहचान अफगानिस्तान निवासी 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई, जो साल 2021 में अमेरिका आया था और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के साथ काम कर चुका था.
ज्यादा खून बहने से हुई सारा की मौत
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि सारा और एंड्रयू दोनों अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑफिसर थे और दोनों काफी बहादुर. दोनों की सर्जरी करके गोलियां निकाली गईं, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण सारा की मौत हो गई. FBI ने गोलीबारी को आतंकी हमला माना है, लेकिन हमलावर का किसी आतंकी संगठन से कनेक्शन नहीं मिला है. हमलावर ने इस्लामिक नारे लगाए थे, लेकिन ऐसा करते हुए उसने ईविल एक्ट ऑफ टेरर किया, जिसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
🚨#BREAKING: Watch as new footage shows the Afghan national suspect exchanging gunfire with National Guard members during the Washington, D.C. shooting. pic.twitter.com/gah6t1Q0DK
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) November 27, 2025
ग्रीन कार्ड और वीजा चेंकिग के आदेश
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 19 देशों के नागरिकों को मिले ग्रीन कार्ड और अमेरिका में शरण लिए हुए शरणार्थियों की जांच करने का आदेश दिया है. हमले के बाद व्हाइट हाउस को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था और पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था. FBI और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और US अटॉर्नी जीनिन पिरो की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ काउंट्स ऑफ असॉल्ट विद इंटेंट टू किल के आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया है. मेयर मुरियल बोसर ने हमले को ब्रेजन टारगेटेड अटैक कहा और घायल की सलामती के लिए प्रार्थना की.










