Video Of Deportation Process from US: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेज दिया गया लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार उस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अमेरिका से लौट भारतीयों ने बताया कि उन्हें जंजीर से बांधा गया था और जानवरों जैसा व्यवहार किया गया। अब White House की तरफ एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को किस तरह डिपोर्ट किया जा रहा है। इस वीडियो पर एलन मस्क ने खुशी जताई है, जबकि भारत में इस पर सियासत शुरू हो गई है।
वीडियो में दिखाया गया है एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। ये अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे लोग हैं, जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है। एयरपोर्ट पर विमान के सामने लोगों को जंजीर से बांधा जा रहा है। हाथ और पैर को जंजीर से बांधने के बाद उन्हें विमान में बैठाया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को जंजीर से बांध कर वापस भेजे जाने की बात सही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों को जंजीर से बांधा गया है, वे लोग कौन हैं और किस देश के निवासी हैं?
एलन मस्क ने वीडियो पर ली चुटकी
हालांकि वीडियो White House की तरफ से जारी किया गया है। ऐसे में लोगों का मानना है कि भारतीय लोगों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया होगा। White House की तरफ से जारी किए गए वीडियो पर एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। एलन मस्क ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि WOW!
ASMR: Illegal Alien Deportation Flight 🔊 pic.twitter.com/O6L1iYt9b4
---विज्ञापन---— The White House (@WhiteHouse) February 18, 2025
वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब भारत में इस पर राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा है कि अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है। White House हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियां डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है। महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है। 144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है? मोदी के मुंह से विरोध का एक शब्द क्यों नहीं?
यह भी पढ़ें : Bihar News: डांसर की मांग भर माना था वाइफ, ससुर ने बर्बाद की लाइफ, बहु मानने से इनकार
बता दें कि अमेरिका से तीन जहाज डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच चुका है। अब तक कुल 332 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है। इसमें शामिल एक शख्स ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान बेड़ियों में जकड़े हुए थे और हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें बंधी हुई थीं। विमान में तीन महिलाएं और तीन बच्चे थे, जिन्हें हथकड़ी नहीं लगाई गई थी।