What is sponge bomb that is destroying Hamas tunnels in Gaza: फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास और इजरायल के बीच गाजा में लड़ाई का शुक्रवार को 21वां दिन है। इजरायली सेना ने गुरुवार रात हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया। इनमें इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल था। 7 अक्टूबर के बाद से अब तक दोनों तरफ से करीब 8500 लोग मारे जा चुके हैं।
इजरायल ने गाजा में किया घुसपैठ
इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा में घुसपैठ करते हुए जमीनी हमला किया है। लेकिन हमास की खतरनाक सुरंगें सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी हैं। ऐसे में हमास के इस सीक्रेट हथियार सुरंगों को बर्बाद करने के लिए स्पंज बम का इस्तेमाल कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, हमास के पास विभिन्न प्रकार की सुरंगें हैं। कोई सैकड़ों किलोमीटर लंबी है तो कोई 80 मीटर तक गहरी-रेतीली 360 वर्ग किलोमीटर तटीय पट्टी और उसकी सीमाओं के नीचे चल रही हैं।
स्पंज बम फटने से क्या होता है?
दरअसल, स्पंज बम फोम से बना बम होता है। इससे अचानक फोम का विस्फोट होता है। इजरायल स्पंज बम का सुरंगों में विस्फोट करता है, जो तेजी से फैलता है और फिर कठोर हो जाता है।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा है। जिसमें कोई विस्फोटक नहीं है, लेकिन इसका उपयोग उन गैप या सुरंग के एंट्री को बंद करने के लिए किया जाता है, जहां से हमास के लड़ाके निकल सकते हैं।
हमास ने कैसे बनाया सुरंगें?
हमास का गठन 1987 में गाजा में किया गया था। कथित तौर पर 1990 के दशक के मध्य में सुरंगें खोदना शुरू कर दिया था। सुरंग नेटवर्क बनाने की एक प्रमुख वजह से हमास इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक की तुलना में गाजा में अधिक मजबूत है। 2005 में सुरंग बनाना आसान हो गया जब इज़रायल ने अपने सैनिकों और निवासियों को गाजा से बाहर निकाला। 2006 के चुनाव में हमास ने सत्ता हासिल की।