---विज्ञापन---

एक तारीख और 5 प्लेन क्रैश, मारे गए सभी पैसेंजर्स, क‍िसी को म‍िसाइल ने ग‍िराया तो कोई सड़क पर आ ग‍िरा

Air Plane Crashes Anniversary: एक तारीख दुनिया के इतिहास में उन 5 विमान हादसें के नाम से दर्ज है, जिसमें जहाज में सवार सभी लोग मारे गए थे।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 8, 2024 10:41
Share :
Air Midwest Flight 5481 Crash On 8 Jan 2003
8 जनवरी 2020 की सुबह तकनीकी खराब के कारण जहाज रनवे पर ही क्रैश हो गया था।

One Day One Date 5 Plane Crashes Anniversary: व‍िमान हादसों के इत‍िहास में 8 जनवरी का दिन ढेर सारी कड़वी यादें ताजा कर देता है। साल भले ही अलग-अलग रहे हों, लेक‍िन इस एक तारीख में दुन‍िया के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में 6 विमान हादसे दर्ज हैं। यूक्रेन की फ्लाइट को मिसाइल से उड़ा दिया गया था। ब्रिटिश मिडलैंड एयरवेज की फ्लाइट टेक्निकल फॉल्ट के कारण सड़क पर गिर गई थी। तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट खराब मौसम के कारण क्रैश हो गई थी। एयर मिडवेस्ट की फ्लाइट ओवरलोडिंग और मेंटेनेंस की कमी से क्रैश हो गई थी। वेस्ट एयर स्वीडन की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही क्रैश हो गई थी। आइए इन हादसों के बारे में विस्तार से बात करते हैं…

---विज्ञापन---

वेस्ट एयर स्वीडन फ्लाइट 294 क्रैश

8 जनवरी 2016 को 33 हजार फीट की ऊंचाई पर 600 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर रहा कार्गो जहाज कनाडेयर CRJ200 हादसे का शिकार हो गया था। प्लेन ओस्लो से ट्रोम्सो, नॉर्वे जा रहा था, लेकिन पायलट की एक गलती के कारण जहाज के इंस्ट्रूमेंट फेल हो गए, जिससे वह अपना रास्ता भटक गया और क्रेश होकर गिर गया। वेस्ट एयर स्वीडन फ्लाइट 294 के साथ हुए हादसे में जहाज में सवार दोनों लोग मारे गए थे। 42 वर्षीय स्पेनिश कैप्टन के पास 3200 घंटे फ्लाई करने का अनुभव था, जिसमें से 2016 घंटे उन्होंने इसी जहाज पर फ्लाई किया था। 33 वर्षीय फ्रांसीसी फर्स्ट ऑफिसर के पास 3050 घंटे फ्लाई करने का अनुभव था, जिनमें से 900 घंटे कार्गो जहाज में ही फ्लाई किया था, बावजूद इसके एक गलती ने दोनों जान ले ली।

---विज्ञापन---

एयर मिडवेस्ट फ़्लाइट 5481 क्रैश

अमेरिका में एयर मिडवेस्ट की फ़्लाइट 5481, जो एक बीचक्राफ्ट 1900D था, 8 जनवरी 2003 को हादसे का शिकार हुआ था। जहाज ने चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चार्लोट, उत्तरी कैरोलिना से ग्रीनविले-स्पार्टनबर्ग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में ग्रीर, दक्षिण कैरोलिना के बीच फ्लाई करना था। 8 जनवरी 2003 की सुबह बीचक्राफ्ट चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था कि अचानक रूक गया और धमाके के साथ रवने पर ही हैंगर के पास क्रैश हो गया। हादसे में जहाज में सवार क्रू मेंबर्स समेत सभी 21 लोग मारे गए थे। वहीं जहाज को उड़ान भरने में गाइड कर रहा एयरपोर्ट कर्मचारी घायल हो गया था।

टर्किश एयरलाइंस फ्लाइट 634 क्रैश

8 जनवरी 2003 को ही एक प्लेन क्रैश तुर्की में हुआ था। तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 634 तुर्की ने दक्षिणपूर्वी तुर्की में इस्तांबुल अतातुर्क हवाई अड्डे से दियारबाकिर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी। जहाज रनवे पर था कि उसी समय ब्रिटिश एयरोस्पेस एवरो RJ100 खराब मौसम के कारण रनवे पर लैंड कर रहा था। जहाज 900 मीटर (3000 फीट) से भी कम ऊंचाई पर था कि रनवे के ऊपर ही दोनों जहाज आपस में टकरा गए। टक्कर लगते ही तुर्की के जहजा में आग लग गई। हादसे में जहाज में सवार 80 में से 75 लोग मारे गए। 3 पैसेंजर घायल भी हुए थे।

केगवर्थ हवाई दुर्घटना

8 जनवरी 1989 की सुबह इंगलैंड के केगवर्थ में हवाई हादसा हुआ था, जिसमें जहाज में सवार 126 लोगों में से 47 लोग मारे गए थे। 74 लोग गंभीर रूप से घ्ज्ञायल हुए थे। ब्रिटिश मिडलैंड एयरवेज की फ्लाइट 092 बोइंग 737-400 केगवर्थ के पास सड़क पर गिर गया था। जहाज ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से बेलफास्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जहजा के बाएं इंजन में लगे पंखे का ब्लेड टूट गया, जिससे एयर कंडीशनिंग बाधित हो गई और केबिन में धुआं भर गया, लेकिन दाईं ओर के इंजन से एयर कंडीशनिंग करने की कोशिश करते हुए पायलटों ने गलती से काम कर रहे इंजन को बंद कर दिया। उन्होंने खराब इंजन से फ्लाई करने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन ईंधन ज्यादा होने के कारण जहाज में आग लग गई। जांच में ब्लेड टूटने क कारण धातु को बताया गया, जिससे वह बना था। इंजन चलने से पैदा हुए कंपन के कारण वह ब्रेक हो गया था।

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस फ्लाइट 752 क्रैश

8 जनवरी 2020 की सुबह यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस फ्लाइट 752 के बोइंग 737-800 जहाज ने खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ किया, लेकिन जब जहाज ईरान के ऊपर से गुजर रहा था तो ईरान की सेना ने उस पर मिसाइल अटैक कर दिया। इससे जहाज में आग लग गई और वह एक गांव के बाहर खाली ग्राउंड में गिर गया। हादसे में जहाज में सवार सभी 176 लोग मारे गए थे। इस हमले की दुनियाभर में निंदा हुई। मिसाइल अटैक का वीडियो सामने आने के बाद ईरान ने अपनी गलती मानी और जहाज पर मिसाइल अटैक करने के लिए माफी मांगी।

यह भी पढ़ें: ‘दुष्कर्म-गर्भपात, कपड़े उतारकर मारता था कोड़े’; शिष्यों पर दुनिया के मशहूर पादरी के जुल्मों की खौफनाक कहानी

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 08, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें