---विज्ञापन---

दुनिया

पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, बोले- अगर यूक्रेन तक पहुंचाई इस हथियार की मदद तो खत्म हो जाएंगे संबंध

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें दी गईं तो रूस-अमेरिका संबंध समाप्त हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कदम दोनों देशों के बीच सकारात्मक भाव को नष्ट कर देगा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति वार्ता विफल होने पर निराशा जताई और रूस को "कागजी शेर" बताया.

Author By: News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2025 19:39
Donald Trump | Vladimir Putin | Agreement
अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर संघर्ष चल रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है. वह लगातार हमास को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर शांति वार्ता में देरी की तो इसके परिणाम गलत होंगे. वहीं, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार की मदद दी तो वह अमेरिका के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि यदि अमेरिका ने रूस में दूर तक हमला करने के लिए यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें दीं तो इससे अमेरिका और रूस के संबंध खराब हो जाएंगे. रूसी सरकारी टेलीविजन के रिपोर्टर द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पुतिन कह रहे हैं कि इससे हमारे संबंध नष्ट हो जाएंगे या कम से कम संबंधों को लेकर सकारात्मक भाव खत्म हो जाएगा.

---विज्ञापन---

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी. तब पुतिन ने ट्रंप से शांति स्थापित करने के लिए हामी भरी थी, लेकिन इसके दो महीने से भी कम समय में स्थितियां और भी दूर होती दिख रही हैं. रूस की सेना यूक्रेन में आगे बढ़ रही है, रूसी ड्रोन कथित तौर पर नाटो के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे पुतिन से शांति स्थापित न कर पाने के कारण निराश हैं और यूक्रेन को वश में न कर पाने के लिए रूस को “कागजी शेर” कह दिया. पिछले हफ्ते पुतिन ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा था कि क्या रूस की बढ़त को रोकने में नाकाम रहने के लिए नाटो “कागजी शेर” नहीं है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी फौज के लिए नया फरमान, दाढ़ी रखना हुआ बैन, रक्षा मंत्री ने बताई वजह

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिका, यूक्रेन के उस अनुरोध पर विचार कर रहा है जिसमें लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें प्राप्त करने की बात कही गई है. ये मिसाइलें मॉस्को सहित रूस के अंदर तक हमला कर सकेंगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस पर अंतिम निर्णय लिया गया है या नहीं.

First published on: Oct 05, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.