---विज्ञापन---

दुनिया

यूक्रेन में रूसी सेना ने अपने ही Su-35 fighter Jet को मार गिराया, सामने आया VIDEO

Video Show Russia shoots down its own Su-35 fighter jet: यूक्रेन और रूसी के बीच चल रहे युद्ध का शुक्रवार को 583वां दिन है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन के बेशकीमती लड़ाकू विमानों में से एक Su-35 को उनके ही सैनिकों ने आसमान में […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Sep 29, 2023 19:46
Ukrain-russia War, fighter jet, zaporzhzhia ukraine, Su-35 fighter jet, Viral News, World News
Ukrain-russia War

Video Show Russia shoots down its own Su-35 fighter jet: यूक्रेन और रूसी के बीच चल रहे युद्ध का शुक्रवार को 583वां दिन है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन के बेशकीमती लड़ाकू विमानों में से एक Su-35 को उनके ही सैनिकों ने आसमान में मार गिराया। यह घटना उस वक्त हुई, जब फाइटर जेट यूक्रेन में मोर्चे पर था। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आसमान से आग के गोले के रूप में फाइटर जेट नीचे आता दिखाई दे रहा है।

एकल सीट का था फाइटर जेट

रिपोर्ट के अनुसार, हाई-टेक Su-35 को यूक्रेन के जापोरिजिया क्षेत्र में रूसी S-300 वायु रक्षा मिसाइल द्वारा मार गिराया गया। वीडियो में उस क्षण को दिखाया गया है, जब एकल सीट वाला फाइटर जेट आकाश में धमाके के साथ फट गया और नारंगी लपटों में बदल गया।

---विज्ञापन---

Watch Video…

पायलट की मौत के मिले संकेत

अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि फाइटर जेट का पायलट हादसे के बाद इजेक्ट करने में सक्षम था या नहीं। लेकिन रूसी विमानन जेड-ब्लॉगर फाइटर बॉम्बर ने फाइटर जेट के नुकसान को स्वीकार करते हुए एक पोस्ट में संकेत दिया कि पायलट जीवित नहीं बचा। उन्होंने मैसेज के साथ Su-35 की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें लिखा कि अनन्त उड़ान, भाई।

यूक्रेन ने रूसी सेना पर कसा तंज

इस बीच यूक्रेनी चैनल क्रीमियन विंड ने वीडियो फुटेज पोस्ट किया और कहा कि रूसी वायु रक्षा बनाम रूसी Su-35। 1 बनाम 0। रूसी सैनिकों ने टोकमाक के पास अपने ही विमान को मार गिराने के लिए एस-300 मिसाइल का इस्तेमाल किया। काम करो भाइयों! मत रुकें!

पुतिन को मिला नया झटका

यदि फाइटर जेट के नुकसान की पुष्टि हो जाती है तो यह यूक्रेन पर आक्रमण में पुतिन की सेना के लिए एक नया झटका होगा। अप्रैल में रूसी Su-34 फाइटर जेट द्वारा गलती से गिराए गए एक बम ने यूक्रेनी सीमा के साथ रूस की सीमा से 25 मील अंदर बेलगोरोड शहर में 70 फीट का गड्ढा कर दिया था। एक पत्रकार ने उस समय कहा था कि यह चमत्कारी था कि किसी की मृत्यु नहीं हुई।

यूक्रेन ने एडमिरल को मारने का किया था दावा

यूक्रेन ने हाल ही में रूसी के ब्लैक सी फ्लीट मुख्यालय पर हमला किया था। इस दौरान पुतिन के चुने हुए एडमिरल सेवस्तोपोल में स्टॉर्म शैडो मिसाइलों द्वारा मारे गए कई अधिकारियों में से एक थे। कुछ दिन पहले ही यह खुलासा हुआ था कि पुतिन के अपने अधिकारियों ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी सौंपी होगी जिससे उसे ब्लैक सी बेड़े के मुख्यालय को नष्ट करने वाला हमला करने की इजाजत मिल गई।

यह भी पढ़ेंरेपिस्ट पति ने चाकू से काट डाले पत्नी के नाक-कान, 8 घंटे चली सर्जरी

First published on: Sep 29, 2023 07:44 PM

संबंधित खबरें