---विज्ञापन---

रेपिस्ट पति ने चाकू से काट डाले पत्नी के नाक-कान, 8 घंटे चली सर्जरी

Rapist cuts off 36-year-old ex-wife nose and ears in Kyrgyzstan: किर्गिजस्तान में बलात्कार के दोषी एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी पर हमला कर दिया। इसके बाद चाकू से उसकी नाक और कान को काट डाला। जिस वक्त शख्स ने दरिंदगी की, उसका 10 साल का बेटा घर पर ही था। उसने कंबल के नीचे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 29, 2023 18:54
Share :
Kyrgyzstan Crime News, Bishkek, Rapist cuts wife nose and ears, Attck on Wife
Kyrgyzstan Crime News

Rapist cuts off 36-year-old ex-wife nose and ears in Kyrgyzstan: किर्गिजस्तान में बलात्कार के दोषी एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी पर हमला कर दिया। इसके बाद चाकू से उसकी नाक और कान को काट डाला। जिस वक्त शख्स ने दरिंदगी की, उसका 10 साल का बेटा घर पर ही था। उसने कंबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। लेकिन वह कंबल के नीचे से ही अपनी मां पर हो रहे अत्याचार को मजबूर होकर देखता रहा। फिलहाल पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

हमले में एसेल हुई बेहोश

यह पूरा मामजा किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक की है। 39 वर्षीय अजमत एस्टेबेसोव को पूर्व पत्नी 36 वर्षीय एसेल नोगोइबायेवा के रेप के आरोप में दोषी ठहराया गया था। लेकिन उसे जेल नहीं हुई थी। अजमत ने एसेल पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने बेटे को स्कूल ले जा रही थी। हमले में एसेल बेहोश हो गई। इसके बाद वह मां और बच्चे को वापस उनके फ्लैट पर ले गया। जहां उसने एसेल को उसने घंटों प्रताड़ित किया। इसके बाद एसेल की नाक और कान काट दिए। जबकि उनका बच्चा कंबल के नीचे छिपा हुआ था।

---विज्ञापन---
Kyrgyzstan Crime News

Kyrgyzstan Crime News

रसोई से भागा आरोपी, पुलिस ने पकड़ा

एसेल की चीख सुनकर एक पड़ोसी रात में जाग गया। पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो अजमत रसोई से बाहर भागा। उसने पुलिस पर भी हमला किया। लेकिन अजमत को पकड़ लिया गया। पुलिस एसेल के घर में दाखिल हुई तो मंजर देखकर सन्न रह गई। पूरे फ्लैट में खून फैला हुआ था।

आठ घंटे चला ऑपरेशन

एसेल भी खून से लथपथ थी। चाकू के घाव से नाक की हड्डियां दिखाई दे रही थीं। रिपोर्टों के अनुसार, एसेल की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने आठ घंटे तक संघर्ष किया, जो अब गंभीर रूप से विकृत हो चुका है। अपने कटे हुए चेहरे को फिर से बनाने के लिए £37,000 की सर्जरी के लिए अपनी किर्गिस्तान से तुर्की तक यात्रा करने के लिए धन जुटाने के प्रयास में एसेल ने अब अपना नाम सार्वजनिक कर दिया है।

---विज्ञापन---

बहन ने कहा- पहले भी पुलिस को दी सूचना

उनकी चचेरी बहन डायना एल्केन ने कहा कि एसेल अस्पताल में हैं। एल्केन ने कहा कि अब एसेल के कान और नाक में कुछ भी नहीं बचा है। हमला तब हुआ जब एसेल ने पुलिस को चेतावनी दी कि उसकी जान को खतरा है। हमने कई बार पुलिस से संपर्क किया और पिटाई का वीडियो बनाया। पुलिस आई, वे उसे दो दिनों के लिए ले गए, और फिर उसे छोड़ दिया। गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचाने का आपराधिक मामला खुलने के बाद एस्टेबेसोव को आगे की जांच होने तक हिरासत में लिया गया है। दोषी पाए जाने पर उसे 12 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:Audi से टक्कर के बाद बाइक से निकला आग का फव्वारा, VIDEO में देखें कैसे बची खिलाड़ी की जान

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 29, 2023 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें