---विज्ञापन---

यात्रियों के कान-नाक से बहने लगा खून! फ्लाइट में मची अफरा-तफरी; क्या रही वजह?

World News in Hindi: चलती फ्लाइट में अचानक यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। अब एयरलाइन का बयान सामने आया है। जिसने भरोसा दिया है कि वे लोग इन समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 17, 2024 21:31
Share :
World news in Hindi

World Latest News: यूएस में डेल्टा की चलती फ्लाइट में यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। मामला 15 सितंबर का है। जिसको लेकर अब एयरलाइन के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। एयरलाइन का कहना है कि केबिन प्रेशर की समस्या के कारण ऐसा हुआ। वे लोग नाक से खूब बहने और अन्य समस्याओं के निजात पाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। फ्लाइट 1203 में यात्रियों के साथ हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जाहिर किया है। बता दें कि यह फ्लाइट साउथ लेक सिटी के यूटा से ओरेगन के पोर्टलैंड जा रही थी। अचानक यात्रियों की नाक और कान से खून निकलने लगा।

एयरलाइन ने घटनाक्रम के लिए मांगी माफी

Delta एयरलाइन ने यात्रियों से अब माफी मांगी है। एयरलाइन ने दावा किया है कि फ्लाइट क्रू ने एसएलसी में लौटने के लिए सभी प्रक्रियाओं का तेजी से पालन किया। जमीन पर मौजूद सभी टीमों को अलर्ट किया गया। सभी लोगों ने यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखा। जिसके बाद विमान को नीचे उतार दूसरी फ्लाइट के जरिए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया। फ्लाइट 1203 को रिपेयर करने के बाद दोबारा सेवा में सक्रिय कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बाल नोचे, उंगलियां काटीं…7 बदमाशों ने 2 बहनों को तड़पा-तड़पाकर उतारा मौत के घाट; कत्ल की वजह चौंकाने वाली?

कैरिन एलन ने CNN सहयोगी KSL को जानकारी दी कि यात्रियों को जैसे ही दिक्कत शुरू हुई। क्रू को पता लग गया था। एक यात्री एलन के अनुसार जब उसने अपने पति को देखा तो उनके दोनों हाथ कानों पर थे। वे आगे की तरफ झुके हुए थे। दूसरी ओर भी एक शख्स मौजूद थे। जिनकी नाक से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। लोग उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे।

---विज्ञापन---

ऐसे लगा कि जैसे किसी ने चाकू घोंप दिया हो

जेसी पर्सर नाम के एक यात्री बताते हैं कि ऐसा लगा कि किसी ने उनको कान में चाकू घोंप दिया हो। उन्होंने जैसे ही कान को टच किया, हाथ पर खून लगा देखा। हालांकि किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन डॉक्टरों ने जब यात्रियों की जांच की तो 10 लोग ऐसे मिले, जिनको इलाज की जरूरत थी। संघीय विमानन प्रशासन ने भरोसा दिया है कि वह मामले की जांच करेगा। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसलिए काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:दिन में मासूम, रात में बन जाता ‘शैतान’, पति ने 72 लोगों से करवाया पत्नी का रेप, रेपिस्टों की भर्ती कराई

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 17, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें