---विज्ञापन---

क्या है TikTok का Spicy Chip Challenge, जिसके चलते बास्केटबॉल खिलाड़ी तड़प-तड़पकर मरा?

USA Teen Dies After TikTok Spicy Chip Challenge: अमेरिका में 14 साल के लड़के ने एक चैलेंज में अपनी जान गंवा दी। उसे टिकटॉक के वन चिप चैलेंज में हिस्सा लिया था। वह मैसाचुसेट्स का रहने वाला था। मां ने बताया कि उनके बेटे ने तीखी चिप्स खाई थी। इसके बाद उसके पेट में तेज […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 5, 2023 19:37
Share :
TikTok, Spicy Chip Challenge, United States
Harris Wolobah

USA Teen Dies After TikTok Spicy Chip Challenge: अमेरिका में 14 साल के लड़के ने एक चैलेंज में अपनी जान गंवा दी। उसे टिकटॉक के वन चिप चैलेंज में हिस्सा लिया था। वह मैसाचुसेट्स का रहने वाला था। मां ने बताया कि उनके बेटे ने तीखी चिप्स खाई थी। इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लेकिन अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। विसरा को सुरक्षित रखा गया है।

स्कूल में था, तभी लिया चैलेंज में हिस्सा

मृतक लड़के नाम हैरिस वोलोबा था। मां ने बताया कि वह स्कूल में था, तभी उसने वन चिप चैलेंज में हिस्सा लिया था।उसने अत्यधिक मसालेदार चिप्स खा ली और तुरंत उसके पेट में दर्द होने लगा। जानकारी मिलने पर परिवार वॉर्सेस्टर में डोहर्टी मेमोरियल हाई स्कूल पहुंचा। हैरिस को तत्काल घर लाया गया। वह बेहोश हो गया था। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हैरिस की मां का मानना है कि उसके बेटे की मौत मसालेदार चिप्स के कारण हुई है।

---विज्ञापन---
TikTok, Spicy Chip Challenge, United States

Harris Wolobah

अंतिम संस्कार के लिए मां ने जुटाया फंड

हैरिस के स्कूल ने उसे श्रद्धांजलि दी। वॉर्सेस्टर पब्लिक स्कूल के अधीक्षक राचेल मोनारेज ने कहा कि बास्केटबॉल के एक उभरते सितारे हैरिस वोलोबा को खो दिया है। एक मां और शिक्षक के रूप में मैं कल्पना नहीं कर सकती कि यह उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों पर कितना कठिन है। मेरा दिल उन सभी के लिए है जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे। हैरिस के परिवार ने उनके अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 22,000 डॉलर से अधिक राशि जुटाई थी।

2016 में शुरू हुआ था चैलेंज

वन चिप चैलेंज 2016 में शुरू हुआ था। इसका मकसद ब्रांड की मार्केटिंग था। इसमें दुनिया के सबसे मसालेदार टॉर्टिला चिप्स में से एक को खाने के लिए कहा जाता है। चैलेंज में हिस्सा लेने वाला खुद इसे रिकॉर्ड करता है। इसमें बिना पानी पिए चिप्स खाना होता है।

---विज्ञापन---

कंपनी ने वेबसाइट में दे रखी है चेतावनी

पाकी ब्रांड चिप्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक चेतावनी दी है कि चिप्स खाने से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। यह भी लिखा है कि चिप्स केवल वयस्कों को ही खानी चाहिए। अगर लोगों को सांस लेने में परेशानी हो, बेहोशी हो या लंबे समय तक मतली हो तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: यात्री को विमान में आया भयंकर उल्टी-दस्त, बदबू से परेशान हुए लोग, पायलट ने उठाया बड़ा कदम

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Sep 05, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें