---विज्ञापन---

दुनिया

भारत-अमेरिका तनाव के बीच बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, जल्द मतभेदों का निकालेंगे समाधान

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर दिन ब दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़ी समस्याओं को जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Sep 2, 2025 14:47

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़ी समस्याओं को लेकर कहा है कि जल्द दोनों के बीच समस्या का समाधान करेंगे। भारत पर लगे 50% टैरिफ के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा कि भारत के मूल्य अमेरिका के करीब हैं।

आजकल भारत और अमेरिका के बीच तनाव की खबरें ज्यादा चल रही हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेद जरूर हैं, लेकिन जल्द समस्याएं सुलझा ली जाएंगी। उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया है और कहा कि भारत के मूल्य अमेरिका और चीन के बेहद करीब हैं, न कि रूस के पास हैं।

---विज्ञापन---

रूस-यूक्रेन युद्ध को वित्तीय मदद का आरोप

इसके साथ ही भारत पर रूसी तेल खरीदने का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने पूरी तरह से नकार दिया है। भारत ने इन आरोपों कहा कि उसका तेल खरीदना देश में बाजार की जरूरतों पर है।

एससीओ को बताया दिखावा

वहीं, बेसेंट ने एससीओ को लेकर कहा कि ये सब दिखावटी है, अभी चीन के तियानजिन शहर में हुआ। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप ने खराब किए भारत के साथ रिश्ते’, अमेरिका के पूर्व NSA ने लगाए गंभीर आरोप

First published on: Sep 02, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.